विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2011

टूर्नामेंट में अभी लंबी दूरी तय करना बाकी : गंभीर

गंभीर का कहना है कि डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मिली जीत ही उनकी टीम के लिए काफी नहीं है और इसे टूर्नामेंट में अभी लंबी दूरी तय करनी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: आईपीएल के चौथे सत्र में जीत का खाता खोलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का कहना है कि डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मिली जीत ही उनकी टीम के लिए काफी नहीं है और इसे टूर्नामेंट में अभी लंबी दूरी तय करनी है। आईपीएल के चौथे सत्र के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों दो रन की हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर डेक्कन चार्जर्स को नौ रन से हराया। कप्तान गंभीर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह बहुत अच्छा अहसास है। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इस शहर के लोगों को कुछ खुशी देना चाहते हैं। स्टेडियम का माहौल शानदार था। हम कई और मैच जीतने की आशा करते हैं। हम (जीत के) भूखे हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम केवल खुश हैं, चिंतामुक्त नहीं। यह केवल टूर्नामेंट की शुरुआत है। हमारे पास तय करने के लिए लंबा रास्ता है। मैं राहत शब्द में विश्वास नहीं करता । मैं हर मैच को गंभीरता से लेना चाहता हूं। अंक हासिल करना अच्छा है और हम इस लय को बरकरार रखने की आशा करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com