आईपीएल में दर्शकों के सम्मान से भावुक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेल ने कहा कि उन्हें यहां जो प्यार और सम्मान मिला, वह स्वदेश में उनसे दूर रहा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
आईपीएल में दर्शकों के सम्मान से भावुक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि उन्हें यहां ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के दौरान जो प्यार और सम्मान मिला, वह स्वदेश में उनसे दूर रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के इस बल्लेबाज ने शनिवार रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में शून्य पर आउट होने के संदर्भ में अपने ट्विटर पेज पर लिखा, यह बेजोड़ है। मैंने कोई रन नहीं बनाया और फिर भी दुनिया में मुझे प्यार और सम्मान मिला। वेस्टइंडीज में ऐसा प्यार और सम्मान कभी नहीं मिलता। इस सलामी बल्लेबाज ने लगभग अकेले दम पर अपनी टीम को आईपीएल-4 के फाइनल में पहुंचाया और टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र के 12 मैचों में सर्वाधिक 608 रन बनाने के लिए उन्हें ऑरेंज कैप दी गई। गेल की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वेस्टइंडीज के उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही। गेल ने हालांकि कहा कि वह भी आईपीएल-4 में आरसीबी के सफल अभियान का जश्न मना रहे हैं। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में नहीं बिका था, लेकिन आरसीबी ने चोटिल खिलाड़ी की जगह उन्हें टीम में शामिल किया। उन्हें यहां आने से वेस्टइंडीज बोर्ड भी नाराज हुआ, जिसने इस बल्लेबाज पर बिना इजाजत के जाने का आरोप लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, क्रिस गेल, आईपीएल-4, वेस्ट इंडीज