विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2013

भुल्लर ने इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता

जकार्ता:

भारतीय गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को इंडोनेशिया ओपन खिताब जीत लिया। अंतिम दिन थ्री-अंडर पार 68 का कार्ड खेलने वाले भुल्लर ने 2013 का पहला और अपना अब तक का पांचवां एशियाई टूर खिताब जीता।

मलेशिया के निकोलस फुंग इस 750,000 डॉलर इनामी आयोजन में थाईलैंड के चापचाई निरात के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। निरात ने रविवार को दामाई इंदाह के पांताई इंदाह कापुक गोल्फ कोर्स पर दो इगल लगाए।

भारत के ज्योति रंधावा (69) पांचवें स्थान पर रहे जबकि बांग्लादेश के सिद्दीकुर रहमान ने 67 के कार्ड के साथ चौथा स्थान हासिल किया। पहले दिन शीर्ष पर चल रहे थाईलैंड के जाज जे. छठे क्रम पर रहे।

भुल्लर के लिए यह जीत काफी मायने रखती है क्योंकि बीते छह महीनों में इस खिलाड़ी ने काफी संघर्ष किया है और बीते सप्ताह आस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व कप में अंतिम स्थान पर रहे थे।

भुल्लर ने कहा, "इस सत्र में मैंने अधिक सफलता हासिल नहीं की लेकिन मैं जानता था कि सफलता मुझसे महज कुछ कदम दूर है। यह वक्त की बात थी। मैंने लगातार 10 आयोजनों में हिस्सा लेते हुए पांचवीं जीत हासिल की है। मैं खुश हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गगनजीत भुल्लर, इंडोनेशिया ओपन, Indonesia Open, Gaganjeet Bhular
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com