विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

फ्रेंच ओपन : महेश भूपति-निक किर्गियोस की जोड़ी पहले ही दौर में हारी

फ्रेंच ओपन : महेश भूपति-निक किर्गियोस की जोड़ी पहले ही दौर में हारी
महेश भूपति की फाइल फोटो
नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन में भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के महेश भूपति और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस की जोड़ी को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। लुकास पौली और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के पहले राउंड में भूपति-किरगियोस की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

अब बुधवार को रलां गैरो पर भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के डैनियल नेस्टर की जोड़ी की टक्कर पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ और क्रिस गुकोइन से होगी।

क्ले कोर्ट पर पहले राउंड में नौवीं रैंकिंग हासिल करने वाले रोहन बोपन्ना और फ्लोरियान मर्गिया की टक्कर सर्बियाई जोड़ी विक्टर ट्रोकी और फिलिप क्राजिनोविक से होगी।

महिला डबल्स के पहले दौर में टॉप रैंकिंग वाली भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस और चेक गणराज्य की खिलाड़ी बारबोरा से होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रेंच ओपन, महेश भूपति, निक किर्गियोस, लुकास पौली, French Open, Mahesh Bhupati, Thanasi Kokkinakis, Lucas Pouille, Nick Kyrgios
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com