सानिया ने रूस की अपनी जोड़ीदार वेसनिना के साथ मिलकर आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन के महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा ने रूस की अपनी जोड़ीदार इलेना वेसनिना के साथ मिलकर आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन के महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई लेकिन महेश भूपति का मिश्रित युगल में हार के साथ इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट अभियान समाप्त हो गया। सानिया और वेसनिना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लगभग डेढ़ घंटे तक चले मैच में मार्टिना जोस मार्टिनेज सांचेज और ए मेडिना गारिगेज की 11वीं वरीय स्पेनिश जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया। अंतिम आठ में अगला मुकाबला अर्जेंटीना की जिसेला डुल्को और इटली की फ्लेविया पेनेटा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। इस बीच भूपति का मिश्रित युगल में हार के साथ ही इस साल फ्रेंच ओपन में अभियान भी समाप्त हो गया। भूपति और चीन की झी झेंग की पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की रेनी स्टब्स और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की गैर वरीय जोड़ी से 6-4, 3-6 (7-10) से हार गई। भूपति और उनके हमवतन जोड़ीदार लिएंडर पेस पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो गए हैं। भारत की मिश्रित युगल में अब भी उम्मीद बनी हुई है क्योंकि पेस और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार इवेटा बेनेसोवा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। अंतिम आठ में उनका मुकाबला स्लोवाकिया की कैटरिना सबोतनिक और सर्बिया के नेनाद जिमनोजिच से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया, युगल, क्वार्टरफाइनल, भूपति, खेल