पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा में भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेन के डेविड फेरर अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा में भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। फेडरर ने शुक्रवार को खेले गए पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में 29वीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जांको टिप्सारेविक को 6-1, 6-4, 6-3 से पराजित किया। 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने दूसरे दौर में फ्रांसीसी खिलाड़ी मैक्सिम टेईजेरा को 6-3, 6-0, 6-2 से शिकस्त दी थी जबकि पहले दौर में उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया था। विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त फेरर ने तीसरे दौर में विश्व के 31वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन के खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्सकी को 6-1, 6-1, 6-3 से पराजित किया। फेरर ने दूसरे दौर में फ्रांसीसी खिलाड़ी जुलिएन बेनेटो को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी जबकि पहले दौर में उन्होंने फिनलैंड के जार्को निमिनेन को 6-3, 6-3, 6-1 से हराया था। विश्व के नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी मोनफिल्स ने तीसरे दौर में बेल्जियम के खिलाड़ी स्टीव डार्किस को 6-3, 6-4, 7-5 से पराजित किया। स्पेनिश खिलाड़ी अल्बर्ट मोनटानेस ने विश्व के 12वीं वरीयता प्राप्त रूस के मिखाइल यूज्नी को 6-1, 7-6, 6-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इटली के फाबियो फोगनिनी ने स्पेन के गुलिरेमो ग्रासिया लोपेज को 4-6, 6-3, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। पुरुष युगल मुकाबले में 'इंडो-पाक एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने दूसरे दौर में अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और जापान के केई निशिकोरी को 6-7, 6-3, 6-4 से पराजित किया। पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने दूसरे तथा तीसरे सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इससे पहले, बोपन्ना और कुरैशी ने पहले दौर में इटली के आंद्रेस सेप्पी और साइमन वैगनोज्जी की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से पराजित किया था। इस जोड़ी को इस प्रष्ठित टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता मिली है। इटली के डेनिएले ब्रासियाली और उनके हमवतन जोड़ीदार पोटिटो स्टारास ने दूसरे दौर में क्रोएशिया के इवान डोडिग और उनके हमवतन खिलाड़ी इयो कोर्लोविक की जोड़ी को 6-2, 6-2 से पराजित किया। कोलम्बिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और अर्जेंटीना के एडुआडरे श्वांक की जोड़ी ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और जर्मनी के फिलिप मार्क्स की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हरा दिया। फ्रांसीसी खिलाड़ी माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर में स्पेनिश जोड़ी पाब्लो एंडूजार और डेनिएल जिमेनो-ट्रेवर की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हरा दिया। कजाकिस्तान के आंद्रे ग्लूबेव और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की जोड़ी ने ब्राजील की मार्सेलो मेलो और उनके हमवतन ब्रूनो सोअर्स की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। मिश्रित मुकाबले में भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपे की चिया-जंग चुआंग और पोलैंड की मार्सिन मटकोव्सकी की जोड़ी ने 7-6, 7-6 से पराजित कर दिया। उल्लेखनीय है कि एकल स्पर्धा में सानिया की चुनौती पहले ही खत्म हो चुकी है जबकि युगल मुकाबले में सानिया और उनकी रूसी जोड़ीदार एलेना वेसनीना तीसरे दौर में पहुंच गई हैं वहीं पुरुष युगल मे बोपन्ना अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रेंच ओपन, बोपन्ना, कुरैशी