फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का फाइनल चीन की ली ना और इटली की फ्रांसिस्का शियावोन के बीच खेला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का फाइनल चीन की ली ना और इटली की फ्रांसिस्का शियावोन के बीच खेला जाएगा। ली ना ने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रूस की मारिया शारापोवा को हराया जबकि शियावोन ने फ्रांसीसी खिलाड़ी मैरियन बार्तोली का पत्ता साफ किया। टूर्नामेंट की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ली ना ने आठवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा को 6-4, 7-5 से हराया। ली ना इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन का भी फाइनल खेल चुकी हैं। दूसरी ओर, गति उपविजेता पांचवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शियावोन ने 11वीं वरीयता प्राप्त बार्तोली को 6-3, 6-3 से मात दी। यह मुकाबला 108 मिनट तक चला। उधर, बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा का डेनियल नेस्टर की जोड़ी पुरुषों के युगल मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गई है। मिर्नी और नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फ्रांस के माइकल लोर्डा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से पराजित किया। फाइनल में नेस्टर और मिर्नी का सामना अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-माइक और बॉब तथा कोलम्बिया के जुआन केबाल और अर्जेंटीना के एडवडरे श्वांक की जोड़ी के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता के साथ होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रेंच ओपन, महिला, एकल, फाइनल, ली ना, शियावोन