टीम प्रबंधन अभी तय नहीं कर पाया है कि स्पिनर को लेना है या तेज गेंदबाज को। ऐसे में एस श्रीसंत और आर अश्विन के बीच में से चयन होना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में चौथे गेंदबाज के विकल्प को लेकर दुविधा में है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन अभी तय नहीं कर पाया है कि स्पिनर को लेना है या तेज गेंदबाज को। स्विंग गेंदबाज आशीष नेहरा उंगली में फ्रेक्चर के कारण शुक्रवार का मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और ऑफ स्पिनर आर अश्विन के बीच में से चयन होना है। धोनी ने कहा, आशीष की उंगली में मल्टीपल फ्रेक्चर है लिहाजा वह नहीं खेल पाएगा। उन्होंने कहा, मुंबई की विकेट पर तेज गेंदबाजों को शुरूआत में उछाल और गति मिलती है और बाद में रिवर्स स्विंग भी। ऐसे में तीसरा तेज गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकता है। धोनी ने कहा, यदि मैं स्पिनर को चुनता हूं तो अनियमित धीमे गेंदबाजों के रहते हुए टीम में अधिक बदलाव की गुंजाइश नहीं रहती। वैसे अश्विन को जो भी मौका मिला, उसने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें उस पर भरोसा है लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कल तीन तेज गेंदबाज खेलेंगे या एक अतिरिक्त स्पिनर। श्रीसंत ने 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में लंबे ब्रेक के बाद लय कैसे हासिल करेंगे, यह पूछने पर धोनी ने कहा कि यदि फाइनल को एक सामान्य मैच की तरह ही माना जाये तो कोई मुश्किल नहीं होगी। धोनी ने कहा, इसे फाइनल नहीं बल्कि एक आम मैच की तरह देखा जाए। श्रीसंत ने अधिकांश मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसे स्विंग भी मिलती है और शुरूआती विकेट भी। एक खिलाड़ी को दूसरे पर तरजीह देना मुश्किल होता है लेकिन उम्मीद करते हैं कि जिसे भी चुना जाएगा, वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, हम उसे अधिक मौके नहीं दे सके। पहले मैच में भी उसने खराब गेंदबाजी नहीं की। उसके बाद हमने दूसरों को मौके दिये। यह देखना होता है कि हालात किसके अनुकूल हैं। मैदान पर श्रीसंत के तेवरों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, श्रीसंत को सिर्फ श्रीसंत ही काबू में रख सकता है। यह मेरे बस की बात नहीं। वह बड़े मैचों में काफी रोमांचित हो जाता है। धोनी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद टीम थकी हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि फाइनल और सेमीफाइनल में अधिक अंतर नहीं होने की उन्हें खुशी है। धोनी ने कहा, यह बड़ा मैच था। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले बड़े ही होते हैं क्योंकि इसमें टीमों पर काफी दबाव होता है। हम सेमीफाइनल के बाद थक जरूर गए हैं लेकिन अगले दो दिन का पूरा उपयोग किया है। उम्मीद है कि फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि फाइनल और सेमीफाइनल के बीच अधिक अंतर नहीं है। कल हम यात्रा कर रहे थे और आज हमने अभ्यास किया। हम फाइनल के लिये तैयार है। भारतीय सरजमीं पर अगली बार पता नहीं विश्व कप में खेलने का मौका कब मिलेगा लिहाजा हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।