विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2013

चार भारतीय मुक्केबाज एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) के अलावा तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के कम से कम चार पदक पक्के किए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) के अलावा तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के कम से कम चार पदक पक्के किए।

मनोज ने मलेशिया के अर्मी खिर को पछाड़ा। वह अंतिम चार के मुकाबले में रविवार को मंगोलिया के उरानचीमिया मुंख से भिड़ेंगे।

मनोज के अलावा ओलिंपियन एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) और शिव थापा (56 किग्रा) तथा उभरते हुए मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा) भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे।

देवेंद्रो ने उज्बेकिस्तान के मिर्जाखमेदोव नोदिरजोन को हराया। वह अगले दौर में चीन के एलवी बिन से भिड़ेंगे।

दूसरी तरफ शिव ने चीनी ताइपे के ली लिन येन को हराया। वह किर्गिस्तान के माल्बेकोव ओमुरबेक का सामना करेंगे।

मनदीप ने उज्बेकिस्तान के कोसिमोव नोदिरबेक को शिकस्त दी। वह अगले दौर में मंगोलिया के जर्गाल ओटगोनजर्गाल से भिड़ेंगे।

भारत के सुखदीप सिंह को हालांकि 75 किग्रा वर्ग में ताजिकिस्तान के जाफोएव नवरोज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मुक्केबाज, Indian Boxers, एशियाई चैम्पियनशिप, सेमीफाइनल, Asian Champianship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com