उरूग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुई सुआरेज ने चोट से वापसी करते हुए अपनी टीम को ग्रुप मैच में मिली 2-1 की रोमांचक जीत से पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड की टीम विश्वकप के शुरुआती राउंड में बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया।
सुआरेज ने पिछले महीने ही घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की थी और वह कोस्टा रिका के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे जिसमें उन्हें 1-3 से करारी शिकस्त मिली थी।
लिवरपूल के इस स्टार स्ट्राइकर ने 39वें और 85वें मिनट में गोल दागकर उरूग्वे को टूर्नामेंट में बनाए रखा।
इंग्लैंड की टीम को शुरुआती मैच में इटली से 1-2 से पराजय मिली थी। उसके लिए एकमात्र गोल वेन रूनी ने दागा, जो उनका तीसरे विश्वकप और 10वें मैच में पहला गोल था। इसके जरिये इंग्लैंड ने 1-1 से बराबरी की थी।
रूनी के इस बराबरी गोल के बाद कोरियनथिंस में यह नाटकीय मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था, जिससे दोनों टीमों की उम्मीदें टूर्नामेंट में जीवंत रह सकती थीं। हालांकि इसके बाद टीम उर्जा से भर गई और विजयी गोल दागने की बढ़ रही थी, लेकिन यह इंग्लैंड का दिन नहीं था और कप्तान स्टीवन गेरार्ड की एक गलती ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं