विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2012

फेडरर सातवीं बार बने विंबलडन चैंपियन

टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने बेहद रोमांचक मुकाबले में एंडी मरे और लाखों ब्रिटिशवासियों का दिल तोड़कर सातवीं बार विंबलडन खिताब जीतने के साथ ही पीट संप्रास और विलियम रेनशा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने बेहद रोमांचक मुकाबले में एंडी मरे और लाखों ब्रिटिशवासियों का दिल तोड़कर सातवीं बार विंबलडन खिताब जीतने के साथ ही पीट संप्रास और विलियम रेनशा के रिकॉर्ड की बराबरी की।

स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने फाइनल में ब्रिटेन के चौथी वरीय र्मे को 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराया।
यह उनका विंबलडन में सातवां और कुल 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है।

ब्रिटेन के रेनशा ने 1881 से 1889 तक जबकि संप्रास ने 1193 से 2000 तक विंबलडन में परचम लहराया। फेडरर ने यहां अपना पहला खिताब 2005 में जीता था और इसके बाद उन्होंने यहां लगातार पांच खिताब जीतने का रिकार्ड बनाया था।

मरे 1936 के बाद विंबलडन का खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बनने की कवायद में थे लेकिन फेडरर के अनुभव के सामने उनका इंतजार बढ़ गया। ब्रिटेन की तरफ से आखिरी बार फ्रेड पैरी ने विंबलडन खिताब जीता था।

फेडरर को खिताब जीतने पर 11 लाख 50 हजार पौंड की पुरस्कार राशि मिली जबकि मरे को पांच लाख 75 हजार पौंड से ही संतोष करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, विंबलडन चैंपियन, Wimbeldon Champion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com