विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

फेडरर रिकार्ड आठवीं बार विंबलडन फाइनल में

छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने पीट संप्रास के साथ विंबलडन का बादशाह बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार इस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने पीट संप्रास के साथ विंबलडन का बादशाह बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार इस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने मौजूदा चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बहुचर्चित मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-4, 6-3 से हराया। उनका अगला मुकाबला ब्रिटेन के एंडी र्मे और जो विल्फ्रेड सोंगा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

फेडरर और जोकोविच के बीच यह कुल 27वां लेकिन ग्रासकोर्ट पर पहला मुकाबला था। फेडरर 24वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं। इससे इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को संप्रास के सात विंबलडन खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने, फिर से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने और रिकॉर्ड 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का मौका मिल गया है।

लगातार पांचवें ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने की कवायद में लगे जोकोविच ने पिछले सात मुकाबलों में से छह बार फेडरर को हराया था। लेकिन लगातार 23वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रहे फेडरर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा तथा पिछले दो साल में क्वार्टर फाइनल में हारने का दर्द भी मिटा दिया।

फेडरर ऑल इंग्लैंड क्लब में आठ में से सभी आठ अवसरों पर सेमीफाइनल में जीते हैं। जब भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर और पाप सिंगर काइल मिनोगी रायल बाक्स में बैठकर मैच देख रहे थे तब फेडरर ने पहला सेट केवल 24 मिनट में अपने नाम किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, Rozer Federar, आठवीं बार विंबलडन फाइनल में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com