विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2011

भारत में क्रिकेट की जगह नहीं ले सकता फार्मूला वन : एक्लेस्टोन

फार्मूला वन के ग्रुप सीईओ बर्नी एक्लेस्टोन ने स्वीकार किया कि भारत में कोई भी क्रिकेट का स्थान नहीं ले सकता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: फार्मूला वन के ग्रुप सीईओ बर्नी एक्लेस्टोन ने स्वीकार किया कि भारत में कोई भी क्रिकेट का स्थान नहीं ले सकता लेकिन उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि 30 अक्तूबर को होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री इस देश में रेसिंग को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। एक्लेस्टोन ने संवाददाताओं से कहा, भारत में एफवन नया है और हम कभी क्रिकेट की बराबरी नहीं कर सकते लेकिन इसके करीब पहुंच सकते हैं। हमें अपनी तरफ से इस खेल को भारत में लोकप्रिय बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे। मुझे उम्मीद है कि समय के साथ एफवन भी भारत में लोकप्रियता हासिल करेगा। उन्होंने इसके साथ ही 30 अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली पहली फार्मूला वन रेस की तैयारियों पर संतोष भी जताया। एक्लेस्टोन ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को इंडियन ग्रां प्री का टाइटिल प्रायोजक घोषित करते हुए कहा, ट्रैक की प्रगति संतोषजनक है। हम रोज इसका आकलन करते हैं और इसका काम तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह रेस से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएगा। एक्लेस्टोन से जब पूछा गया कि क्या भारत को एफवन या एफवन को भारत की जरूरत थी, उन्होंने कहा, भारत चोटी के पांच देशों में शामिल है और दुनिया का अहम हिस्सा है। हम यहां चैंपियनशिप आयोजित करना चाहते थे। यहां मैंने जो कुछ देखा उससे काफी खुश हुआ। आखिर हम भारत के लिये ही अच्छा काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फार्मुला वन, रेसिंग, क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com