विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

पूर्व ओलिंपियन हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद की तबीयत बेहद खराब, आईसीयू में भर्ती

पूर्व ओलिंपियन हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद की तबीयत बेहद खराब, आईसीयू में भर्ती
मोहम्मद शाहिद की फाइल फोटो
पूर्व भारतीय ओलिंपियन और हॉकी टीम के कप्तान रहे मोहम्मद शाहिद की तबीयत इन दिनों काफी खराब है। 56 साल के शाहिद को लीवर में तकलीफ की वजह से मंगलवार को बीएचयू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, फिर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल लाया गया।

मेदांता बुधवार रात उनकी हालत और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। शाहिद के करीबी लोगों के मुताबिक, डॉक्टरों की राय है कि उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है।

1980 के मॉस्को ओलिंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता टीम के शानदार फॉरवर्ड खिलाड़ी मो. शाहिद बनारस में रेलवे में काम करते हैं और हॉकी की ट्रेनिंग देते हैं।

शाहिद के लीवर में शिकायत के साथ पैर में सूजन भी है। उनके एक साथी खिलाड़ी ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन डॉक्टरों ने उम्मीद बंधाई है कि वह जल्दी ही ठीक होकर घर वापस लौट सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शाहिद, पूर्व ओलिंपियन मोहम्मद शाहिद, हॉकी, हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद, Mohammed Shahid, Ex Olympian Mohammed Shahid, Hockey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com