नई दिल्ली:
यूरो 2016 में प्री क्वार्टरफाइनल्स में एक बड़ा अपसेट देखने को मिला जब पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही आइसलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। 50 साल से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीती इंग्लैंड आइसलैंड से 12 साल बाद कोई मैच खेल रही था। तब इंग्लैंड ने 6-1 से मैच जीता था।
चौथे ही मिनट में पेनल्टी के ज़रिए इंग्लैंड के वेन रूनी ने गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई, लेकिन 2 मिनट बाद ही आइसलैंड ने बराबरी कर ली और फिर 18वें मिनट में एक और गोल कर आइसलैंड ने बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड फिर कोई गोल नहीं कर सका। आइसलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचा जहां उनका सामना मेजबान फ्रांस से होगा। मैच के बाद इंग्लैंड के मैनेजर रॉय हॉजसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
एक और प्री क्वार्टरफाइनल मैच में इटली ने मौजूदा चैंपियन स्पेन को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इटली जिसे 4 साल पहले फाइनल में स्पेन ने 4-0 से हराया था और जो 1994 के बाद से स्पेन को बड़े टूर्नामेंट में हरा नहीं सका था। इटली को 33वें मिनट में कियालीनि ने बढ़त दिलाई जिसके बाद स्पेन ने कई बार बराबरी की कोशिशें की, लेकिन वह स्कोर बराबर नहीं कर सका।
अंत में मैच खत्म होने से चंद मिनट पहले पेल्ले ने एक और गोल कर स्पेन को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। स्पेन ने पहली बार यूरो में 8 साल में नॉकआउट में हार का स्वाद चखा और 8 साल का यूरो कप पर स्पेन का राज खत्म हो गया। इटली की क्वार्टरफ़ाइनल में अब टक्कर वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से होगी।
चौथे ही मिनट में पेनल्टी के ज़रिए इंग्लैंड के वेन रूनी ने गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई, लेकिन 2 मिनट बाद ही आइसलैंड ने बराबरी कर ली और फिर 18वें मिनट में एक और गोल कर आइसलैंड ने बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड फिर कोई गोल नहीं कर सका। आइसलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचा जहां उनका सामना मेजबान फ्रांस से होगा। मैच के बाद इंग्लैंड के मैनेजर रॉय हॉजसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
एक और प्री क्वार्टरफाइनल मैच में इटली ने मौजूदा चैंपियन स्पेन को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इटली जिसे 4 साल पहले फाइनल में स्पेन ने 4-0 से हराया था और जो 1994 के बाद से स्पेन को बड़े टूर्नामेंट में हरा नहीं सका था। इटली को 33वें मिनट में कियालीनि ने बढ़त दिलाई जिसके बाद स्पेन ने कई बार बराबरी की कोशिशें की, लेकिन वह स्कोर बराबर नहीं कर सका।
अंत में मैच खत्म होने से चंद मिनट पहले पेल्ले ने एक और गोल कर स्पेन को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। स्पेन ने पहली बार यूरो में 8 साल में नॉकआउट में हार का स्वाद चखा और 8 साल का यूरो कप पर स्पेन का राज खत्म हो गया। इटली की क्वार्टरफ़ाइनल में अब टक्कर वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं