रूसी टीम एक गोल का जश्न मनाते हुए : AFP
मार्से, फ्रांस:
यूरो कप 2016 के ग्रुप ए के मैच में स्विट्ज़रलैंड ने अल्बानिया को 1-0 से हरा दिया। स्विटज़रलैंड के आक्रामक खेल का फायदा उन्हें पांचवें ही मिनट में मिला जब फ़ैबियन शर ने साथी खिलाड़ी की कॉर्नर किक पर शानदार हेडर से गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 36वें मिनट में अल्बानिया के कप्तान लॉरक काना को दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया और बाकी मैच टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। दूसरे हाफ़ में अल्बानिया ने गोल करने की बहुत कोशिशें की लेकिन सफल नहीं हो सके। स्विट्ज़रलैंड ने मैच 1-0 से जीत लिया।
वेल्स vs स्लोवाकिया
ग्रुप बी के मैच में वेल्स ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। रियाल मैड्रिड स्टार गैरेथ बेल ने फ्री किक के साथ टीम को 1-0 से बढ़ दिला दी। इसके बाद स्लोवाकिया ने ओन्दरेज़ डूडा के गोल की बदौलत बराबरी की लेकिन 81वें मिनट में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हेल-रॉबसन कानू ने वेल्स के लिए दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से जीत दिला दी।
इंग्लैंड vs रूस
शुरुआती यूरो कप के मैच में इंग्लैड की जीत के सपने को रूस ने इंजरी टाइम में गोल करके चकना चूर कर दिया। गेंद पर कब्ज़ें की बात हो, आक्रामक खेल हो या फिर मैच पर हावी होना इंग्लैंड की टीम हर छोर पर बेहतर नज़र आ रही थी। एडम ललाना और वेन रूनी ने रूसी गोलपोस्ट पर लगातार अटैक किया लेकिन रूसी गोलकीपर को भेद नहीं सके। पहला गोल 73वें मिनट में एरिक डायर ने किया और इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में डेनिस ग्लूशाकोव के इस गोल ने इंग्लैंड को जीत से महरूम रखा। मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
वेल्स vs स्लोवाकिया
ग्रुप बी के मैच में वेल्स ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। रियाल मैड्रिड स्टार गैरेथ बेल ने फ्री किक के साथ टीम को 1-0 से बढ़ दिला दी। इसके बाद स्लोवाकिया ने ओन्दरेज़ डूडा के गोल की बदौलत बराबरी की लेकिन 81वें मिनट में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हेल-रॉबसन कानू ने वेल्स के लिए दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से जीत दिला दी।
इंग्लैंड vs रूस
शुरुआती यूरो कप के मैच में इंग्लैड की जीत के सपने को रूस ने इंजरी टाइम में गोल करके चकना चूर कर दिया। गेंद पर कब्ज़ें की बात हो, आक्रामक खेल हो या फिर मैच पर हावी होना इंग्लैंड की टीम हर छोर पर बेहतर नज़र आ रही थी। एडम ललाना और वेन रूनी ने रूसी गोलपोस्ट पर लगातार अटैक किया लेकिन रूसी गोलकीपर को भेद नहीं सके। पहला गोल 73वें मिनट में एरिक डायर ने किया और इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में डेनिस ग्लूशाकोव के इस गोल ने इंग्लैंड को जीत से महरूम रखा। मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूरो कप 2016, स्विट्ज़रलैंड बनाम अल्बानिया, वेल्स बनाम स्लोवाकिया, इंग्लैंड बनाम रूस, Euro Cup 2016, Switzerland Vs Albania, Wales Vs Slovakia, England Vs Russia