विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

यूरो 2016: अल्बानिया को हराकर फ़्रांस अगले दौर में, स्लोवाकिया ने रूस को पीटा

यूरो 2016: अल्बानिया को हराकर फ़्रांस अगले दौर में, स्लोवाकिया ने रूस को पीटा
जीत का जश्न मनाते फ्रांस के खिलाड़ी, एएफपी फोटो
यूरो चैंपियनशिप में मेज़बान फ़्रांस ने अल्बानिया को 2-0 से हराकर नॉक आउट राउंड में जगह बना ली है। लेकिन दो बार की यूरोपीय चैंपियन फ़्रांस (ग्रुप-A)को 42वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली अल्बानिया टीम के ख़िलाफ़ मैच जीतने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ा। 17वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली फ़्रांस के लिए एंटोनी ग्रीज़मान ने 90वें मिनट में और दिमित्री पैयेत ने 96वें मिनट में गोल किए। मार्सेइ के वोलोड्रोम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान बहुत कम ही टारगेट पर शॉट लगाते नज़र आए जिससे दर्शकों की बेचैनी बढ़ती रही। वैसे फ़्रांस ने इस टूर्नामेंट के अपने 4 में से 3 गोल मैच के आख़िरी लम्हों
(89वें मिनट या बाद में) में किए हैं।

रूमानिया और स्विट्ज़रलैंड के बीच मैच बराबर रहा
यूरो चैंपियनशिप के ग्रुप-A के एक और अहम मैच में रूमानिया ने शुरुआत में मिली पेनल्टी (स्टांकु ने 18 मिनट में) के ज़रिये बढ़त बना ली, लेकिन स्विस खिलाड़ी एडमिर मेहमदि ने 57वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुआ। 22वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली रूमानिया की टीम ने टूर्नामेंट में पहला अंक हासिल किया। रूमानिया के ख़िलाफ़ जीत स्विट्ज़रलैंड को सीधे आख़िरी 16 टीमों में शामिल करवा सकती थी। लेकिन 15वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली स्विट्ज़रलैंड की टीम को नॉक आउट राउंड दौर में पहुंचने में अभी और मेहनत करनी होगी।

स्लोवाकिया की रूस पर शानदार जीत
यूरो 2016 में के ग्रुप B में हुए रोमांचक मैच में स्लोवाकिया ने 29वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली रूस की टीम को 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। स्लोवाकिया की ओर से व्लादिमिर वाइस (32 मिनट) और मारेक हामसिक (45 मिनट) ने गोल किए जबकि रूस की ओर से डेनिस ग्लुशाकोव ने 80वें मिनट में एक गोल दागकर गोलों के अंतर को कम किया। इस बार यूरो चैंपियनशिप में 24वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली स्लोवाकिया की टीम की ये पहली जीत है और उसके अगले राउंड में इस टीम के पहुंचने की दावेदारी मज़बूत हो गई है. राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचने के लिए रूस को हर हाल में वेल्स को हराने की ज़रूरत होगी जबकि स्लोवाकिया इंग्लैंड को हराकर नॉक आउट राउंड में पहुंचने की ताक में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूरो चैंपियनशिप, फ्रांस, अल्बानिया, रोमानिया, स्विट्जरलैंड, स्लोवाकिया, रूस, नॉक आउट दौर, Euro Cup 2016, France, Albania, Romania, Slovakia, Russia, Switzerland
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com