क्रिस्टियानो रोनाल्डो : AFP
लॉन्स:
यूरो में शनिवार से राउंड ऑफ़ सिक्सटीन के मैच शुरू हो गए हैं। इसका मतलब है सभी टीमों के लिए करो या मरो के मुक़ाबले शुरू हो गए हैं और ग़लतियों की गुंजाइश ख़त्म हो गई है। यूरो के नॉक आउट राउंड के पहले मैच में स्विट्ज़रलैंड (वर्ल्ड नंबर 15) की टक्कर पोलैंड (वर्ल्ड नंबर 27) से है। दोनों ही टीमों ने पहली बार नॉक आउट राउंड का सफ़र तय किया है। पोलैंड ने 2016 से पहले तो इस टूर्नामेंट में कोई मैच भी नहीं जीता था इसलिए इस मैच की विजेता टीम के पास इतिहास बनाने का मौक़ा होगा।
वेल्स बनाम नदर्न आयरलैंड
प्री-क्वॉर्टर फाइनल राउंड में आज वेल्स (वर्ल्ड नंबर 26) की टक्कर नदर्न आयरलैंड (वर्ल्ड नंबर 25) से होगी। दोनों टीमों में से जिस टीम को जीत हासिल होगी वह टीम पहली बार यूरो के क्वार्टर फ़ाइनल में कदम रखेगी। वेल्स की टीम ग्रुप-B में इंग्लैंड से ऊपर पहले नंबर पर रही जबकि ऑयरलैंड की टीम ने ग्रुप-C में तीसरे नंबर पर रहकर क्वॉलिफ़ाई किया।
यूरो में स्पेन की लगातार 14 जीत के सिलसिले को तोड़ने वाली क्रोएशियाई टीम (वर्ल्ड नंबर 27) की टक्कर नॉक आउट राउंड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम (वर्ल्ड नंबर 8) से होगी। हंगरी के ख़िलाफ़ दो गोल करने वाले रोनाल्डो और उनकी टीम से उम्मीद की जा रही है कि वो ग्रुप स्टेज से बेहतर प्रदर्शन कर फ़ैन्स का दिल जीत लेगी।
वेल्स बनाम नदर्न आयरलैंड
प्री-क्वॉर्टर फाइनल राउंड में आज वेल्स (वर्ल्ड नंबर 26) की टक्कर नदर्न आयरलैंड (वर्ल्ड नंबर 25) से होगी। दोनों टीमों में से जिस टीम को जीत हासिल होगी वह टीम पहली बार यूरो के क्वार्टर फ़ाइनल में कदम रखेगी। वेल्स की टीम ग्रुप-B में इंग्लैंड से ऊपर पहले नंबर पर रही जबकि ऑयरलैंड की टीम ने ग्रुप-C में तीसरे नंबर पर रहकर क्वॉलिफ़ाई किया।
यूरो में स्पेन की लगातार 14 जीत के सिलसिले को तोड़ने वाली क्रोएशियाई टीम (वर्ल्ड नंबर 27) की टक्कर नॉक आउट राउंड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम (वर्ल्ड नंबर 8) से होगी। हंगरी के ख़िलाफ़ दो गोल करने वाले रोनाल्डो और उनकी टीम से उम्मीद की जा रही है कि वो ग्रुप स्टेज से बेहतर प्रदर्शन कर फ़ैन्स का दिल जीत लेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूरो कप 2016, राउंड ऑफ सिक्सटीन, रोनाल्डो, पुर्तगाल बनाम क्रोएशिया, Euro Cup 2016, Round Of Sixteen, Christiano Ronaldo, Portugal Vs Croatia