विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2011

बुधवार को इंग्लैंड रवाना होंगे सहवाग

वीरेंद्र सहवाग बुधवार तड़के इंग्लैंड रवाना होंगे। उनके 10 अगस्त से बर्मिघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरने की उम्मीद है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बुधवार तड़के इंग्लैंड रवाना होंगे। उनके 10 अगस्त से बर्मिघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मैदान में उतरने की उम्मीद है। सहवाग कंधे की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे के साथ-साथ इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके थे। सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के बाद अपने कंधे का ऑपरेशन कराया था। सहवाग की गैरमौजूदगी में गौतम गम्भीर ने अभिनव मुकुंद के साथ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी लेकिन यह जोड़ी सफल नहीं रही थी। गम्भीर लॉर्ड्स टेस्ट में ही चोटिल हो गए थे और इस कारण वह नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। गम्भीर की गैरमौजूदगी और किसी विशेषज्ञ ओपनर की कमी के कारण राहुल द्रविड़ ने मुकुंद के साथ दूसरे टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी। पहली पारी में वह शतक लगाने में सफल रहे थे लेकिन दूसरे पारी में सस्ते में आउट हुए थे। मुकुंद ने दोनों पारियों में निराश किया। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही है। वह लॉर्ड्स टेस्ट 196 रनों से और नॉटिंघम टेस्ट मैच 319 रनों से हार चुकी है। सहवाग की वापसी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। साथ ही साथ गम्भीर के स्वस्थ होकर टीम में लौटने से भारत की सलामी बल्लेबाजों वाली समस्या फिलहाल समाप्त हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, दौरा, सहवाग, टेस्ट, England Tour, Sehwag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com