इंग्लैंड के खिलाफ 4−0 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद बीसीसीआई ने तुरंत इस बात का ऐलान किया था कि वो इस हार की जांच करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
इंग्लैंड के खिलाफ 4−0 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद बीसीसीआई ने तुरंत इस बात का ऐलान किया था कि वो इस हार की जांच करेगी। अब सारी नज़रें टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मैनेजर रहे अनिरुद्ध चौधरी की रिपोर्ट पर टिकी हैं। वो अभी भी इंग्लैंड में हैं और माना जा रहा है कि सितंबर महीने के शुरुआत में अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को दे देंगे। लेकिन इसकी उम्मीद बहुत कम है कि मैनेजर की रिपोर्ट में कुछ भी बात निकल कर सामने आएगी क्यों कि टीम के खिलाफ़ लिखने की हिम्मत फिलहाल नज़र नहीं आती।