विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

ईडी ने क्वींस बेटन रिले में आरोप पत्र दाखिल किया, कलमाडी नामजद

कॉमनवेल्थ खेलों की क्वीन बेटन रिले में हुए घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को आरोपी बनाया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया और आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाडी और उनके पांच सहयोगियों को ‘अनधिकृत भुगतान’ के मामले में नामजद किया।

एजेंसी ने शिकायत इसके निर्णय करने वाले प्राधिकरण के पास दर्ज कराई। इसमें लंदन में 2009 में हुई क्वींस बेटन रिले में पांच करोड़ रुपये की धांधली का आरोप भी लगाया गया है। ईडी ने कलमाडी के अलावा आयोजन समिति के पांच अधिकारियों के नाम लिये हैं जिनमें पूर्व महासचिव ललित भनोट, महानिदेशक वी के वर्मा, उप महानिदेशक संजय महेंद्रू, संयुक्त महानिदेशक ( लेखा और वित्त ) एम जयचंद्रन और ए के मट्टू शामिल हैं।

ईडी की शिकायत में यह भी कहा गया है कि किस तरह आयोजन समिति के अधिकारियों ने रिले के लिए अपने ही चार्टर का उल्लंघन करके मर्सीडीज एस क्लास, बीएमडब्ल्यू सात सीरिज जैसे लक्जरी वाहन किराये पर लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suresh Kalmadi, Queens Baton Relay Scam, सुरेश कलमाडी, क्वीन्स बैटन रिले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com