विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2012

डाउ का भोपाल कैस कांड से संबंध नहीं : आईओसी

डाउ का भोपाल कैस कांड से संबंध नहीं : आईओसी
आईओसी ने कहा है कि डाउ कैमिकल्स का सन 2000 तक भोपाल गैस कांड के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड में कोई हिस्सा नहीं था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: लंदन ओलिंपिक में डाउ कैमिकल्स की भागीदारी को लेकर चल रहे सवालों को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने खत्म करने की कोशिश की है। आईओसी ने कहा है कि डाउ कैमिकल्स का सन 2000 तक भोपाल गैस कांड के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड में कोई हिस्सा नहीं था। आईओसी ने 1984 के भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के प्रति चिंता के लिए भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का समर्थन किया है लेकिन साथ ही यह साफ किया है कि लंदन ओलिंपिक खेलों के एक स्पॉन्सर डाउ कैमिकल्स का इस गैस कांड से कोई लेना देना नहीं है।

उनका कहना है कि उसका डाउ कैमिकल्स से तीस साल से रिश्ता है और जब उसके साथ डील हुई तो भोपाल गैस कांड के मसले पर भी विचार हुआ। इससे पहले भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन डाउ केमिकल्स को लंदन ओलिंपिक का स्पॉन्सर बनाने पर विरोध जता चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
International Olympic Committee, Dow Chemicals, IOC, इंटरनेशनल ओलिंपिक संघ, डाउ कैमिकल्स, आईओसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com