भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने प्लेऑफ में इटली के फ्रांसेस्को मोलिनारी को हराकर स्काटिश ओपन खिताब जीतने के साथ ही अगले हफ्ते रॉयल लेथाम और सेंट एन्स में होने वाले ब्रिटिश ओपन में जगह बना ली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्काटलैंड:
भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने प्लेऑफ में इटली के फ्रांसेस्को मोलिनारी को हराकर स्काटिश ओपन खिताब जीतने के साथ ही अगले हफ्ते रॉयल लेथाम और सेंट एन्स में होने वाले ब्रिटिश ओपन में जगह बना ली है।
जीव ने रविवार को बिना बोगी के पांच अंडर-67 का कार्ड बनाया और वह संयुक्त रूप से बढ़त में शामिल हो गये जिससे उन्हें मोलिनारी के साथ प्ले ऑफ खेलना पड़ा।
उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा, यह शानदार जीत है। मैंने प्ले आफ जानने के लिये एक घंटे से ज्यादा का इंतजार किया। मार्क वारेन और मोलिनारी अच्छा खेल रहे थे। मुझे खुशी है कि मैं खिताब जीतने में सफल रहा। इस यूरोपीय टूर्नामेंट में जीव की चौथी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2006 में वोल्वो चाइना, 2006 में वोल्वो मास्टर्स आफ यूरोप और 2008 में आस्टियन ओपन जीता था।
पहले प्ले ऑफ होल में जीव ने 15 फीट से बर्डी लगायी जबकि इटली के मोलिनारी 25 फीट से इसे चूक गए।जिससे इस भारतीय ने 2008 के बाद से अपनी पहली जीत दर्ज की और इसके साथ ही ब्रिटिश ओपन में भी जगह बनाने में सफल रहे।
अन्य भारतीयों में एसएसपी चौरसिया 72 के कार्ड से संयुक्त 11वें स्थान पर रहे और 2010 में अवंता मास्टर्स में जीत के बाद यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
जीव ने रविवार को बिना बोगी के पांच अंडर-67 का कार्ड बनाया और वह संयुक्त रूप से बढ़त में शामिल हो गये जिससे उन्हें मोलिनारी के साथ प्ले ऑफ खेलना पड़ा।
उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा, यह शानदार जीत है। मैंने प्ले आफ जानने के लिये एक घंटे से ज्यादा का इंतजार किया। मार्क वारेन और मोलिनारी अच्छा खेल रहे थे। मुझे खुशी है कि मैं खिताब जीतने में सफल रहा। इस यूरोपीय टूर्नामेंट में जीव की चौथी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2006 में वोल्वो चाइना, 2006 में वोल्वो मास्टर्स आफ यूरोप और 2008 में आस्टियन ओपन जीता था।
पहले प्ले ऑफ होल में जीव ने 15 फीट से बर्डी लगायी जबकि इटली के मोलिनारी 25 फीट से इसे चूक गए।जिससे इस भारतीय ने 2008 के बाद से अपनी पहली जीत दर्ज की और इसके साथ ही ब्रिटिश ओपन में भी जगह बनाने में सफल रहे।
अन्य भारतीयों में एसएसपी चौरसिया 72 के कार्ड से संयुक्त 11वें स्थान पर रहे और 2010 में अवंता मास्टर्स में जीत के बाद यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं