फेडरर ने डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप के मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया है (फाइल फोटो)
- टॉप-15 में से एक्शन में दिखेंगे सिर्फ जोकोविक और किर्गोइस
- कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं उतर रहे हैं एंडी मरे
- स्पेन को क्रोएशिया से खेलना है, मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं नडाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप के पहले राउंड के मुकाबले वीकेंड पर शुरू हो चुके हैं, लेकिन इन मुकाबलों से ज्यादातर स्टार खिलाड़ी नदारद रहेंगे. टॉप 15 में आने वाले नोवाक जोकोविक और निक किर्गोइस ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले राउंड में खेल रहे हैं. जोकोविक इस समय दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं जबकि किर्गोइस को 15वीं वरीयता हासिल है. साल के पहले ग्रैंडस्लैम,ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नंबर वन एंडी मरे हालांकि जल्दी ही हारकर बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने कनाडा के खिलाफ ग्रेट ब्रिटेन के मुकाबले के लिए ओटावा नहीं जाने का फैसला किया है. कनाडा टीम के शीर्ष और वर्ल्ड नंबर 4 मिलोस आरोनिक भी वर्ल्ड ग्रुप के इस शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे.
बर्मिंघम के मुकाबले के लिए भी लगभग ऐसी ही स्थिति है जहां अमेरिका को स्विट्जरलैंड का सामना करना है. स्विट्जरलैंड के दो शीर्ष खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रोजर फेडरर और दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी स्टेन वावरिंका इस मुकाबले में नहीं उतर रहे हैं. स्पेन की डेविस कप टीम को भी अपने बड़े नाम वाले खिलाड़ी राफेल नडाल की सेवाएं नहीं मिल रही हैं. स्पेन की टीम डेविस कप में क्रोएशिया का सामना करेगी. गौरतलब है कि नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहे थे.
इसी क्रम में क्रोएशिया को 2014 के यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिक की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. टोक्यो में जापान की टीम फ्रांस का सामना करेगी लेकिन दोनों टीमों के केई निशिकोरी, गेइल मोनफिल्स और जो विल्फ्रेड सोंगा मुकाबले में नहीं होंगे. डेविस कप मुकाबलों से खुद को बाहर रखने वाले इस खिलाड़ियों में से फेडरर, नडाल, वावरिंका, राओनिक और सोंगा ही क्वार्टर फाइनल या इससे आगे बढ़ पाए थे. इस मामले में डेविस कप का शेड्यूल भी एक मुद्दा है. टेनिस जैसे खेल में जब साल भर खिलाड़ी व्यस्त रहते हैं, ये मुकाबले ऑस्ट्रेलियन ओपन के महज एक सप्ताह बाद शुरू हो रहे हैं. स्वाभाविक हैं कि व्यस्त कार्यक्रम में किसी खिलाड़ी के पास आराम और सीजन के लिए खुद को तैयार होने का यही समय होता है.
बर्मिंघम के मुकाबले के लिए भी लगभग ऐसी ही स्थिति है जहां अमेरिका को स्विट्जरलैंड का सामना करना है. स्विट्जरलैंड के दो शीर्ष खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रोजर फेडरर और दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी स्टेन वावरिंका इस मुकाबले में नहीं उतर रहे हैं. स्पेन की डेविस कप टीम को भी अपने बड़े नाम वाले खिलाड़ी राफेल नडाल की सेवाएं नहीं मिल रही हैं. स्पेन की टीम डेविस कप में क्रोएशिया का सामना करेगी. गौरतलब है कि नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहे थे.
इसी क्रम में क्रोएशिया को 2014 के यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिक की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. टोक्यो में जापान की टीम फ्रांस का सामना करेगी लेकिन दोनों टीमों के केई निशिकोरी, गेइल मोनफिल्स और जो विल्फ्रेड सोंगा मुकाबले में नहीं होंगे. डेविस कप मुकाबलों से खुद को बाहर रखने वाले इस खिलाड़ियों में से फेडरर, नडाल, वावरिंका, राओनिक और सोंगा ही क्वार्टर फाइनल या इससे आगे बढ़ पाए थे. इस मामले में डेविस कप का शेड्यूल भी एक मुद्दा है. टेनिस जैसे खेल में जब साल भर खिलाड़ी व्यस्त रहते हैं, ये मुकाबले ऑस्ट्रेलियन ओपन के महज एक सप्ताह बाद शुरू हो रहे हैं. स्वाभाविक हैं कि व्यस्त कार्यक्रम में किसी खिलाड़ी के पास आराम और सीजन के लिए खुद को तैयार होने का यही समय होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविस कप, वर्ल्ड ग्रुप, नोवाक जोकोविक, निक किर्गोइस, रोजर फेडरर, राफेल नडाल, Davis Cup, World Group, Novak Djokovic, Nick Kyrgios, Roger Federer, Rafael Nadal