विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

तृणमूल ने की दीपा कर्मकार को भारत का खेल एंबेसेडर बनाने की मांग...

तृणमूल ने की दीपा कर्मकार को भारत का खेल एंबेसेडर बनाने की मांग...
दीपा कर्मकार ने रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था (फाइल फोटो)
  • तृणमूल ने दीपा कर्मकार और उनके कोच को सम्मानित किया
  • दीपा को देश का खेल एंबेसेडर नियुक्त किया जाना चाहिए
  • संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाएंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अगरतला: तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला जिम्नास्ट दीपा कर्मकार और उनके कोच को सम्मानित किया और दीपा को देश का खेल एंबेसेडर बनाए जाने की मांग की. तृणमूल ने कहा कि पार्टी संसद में इस मुद्दे को उठाएगी.

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय ने पार्टी के सांसद एवं पूर्व फुटबाल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी, एक अन्य पार्टी सांसद श्रीकांत महतो और तृणमूल के राज्य के अन्य नेताओं एवं विधायकों के साथ दीपा और उनके कोच बिशेश्वर नंदी को दीपा के घर पर सम्मानित किया.

प्रसून ने बाद में पत्रकारों से कहा, "दीपा को देश का खेल एंबेसेडर नियुक्त किया जाना चाहिए. हम संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाएंगे."

दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पी. के. बनर्जी के भाई प्रसून ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश की अपनी कोई खेल नीति नहीं है.

प्रसून ने दीपा को हरसंभव मदद मुहैया कराने का वादा किया और कहा कि दीपा टोक्यो ओलम्पिक-2020 में निश्चित तौर पर देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपा कर्मकार, दीपा करमाकर, दीपा कर्माकर, जिम्नास्टिक्स, जिमनास्टिक, तृणमूल कांग्रेस, Dipa Karmakar, Gymnastics, Trinamool Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com