विज्ञापन
This Article is From May 07, 2012

प्रेसिडेंट कप के फाइनल में हारे देवेंद्रो

लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज एल. देवेंद्रो सिंह (49 किलोग्राम) को प्रेसिडेंट कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अल्माटी: लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज एल. देवेंद्रो सिंह (49 किलोग्राम) को प्रेसिडेंट कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में क्यूबा के मुक्केबाज योसवानी वेईतिया ने 20 वर्षीय देवेंद्रो को 15-11 से हरा दिया, जिससे उनका सीनियर स्तर पर पहला स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया।

हार के बाद देवेंद्रो ने कहा, "यह कड़ा मुकाबला था। क्यूबाई मुक्केबाज तकनीकी रूप से काफी मजबूत था। मैंने उससे आगे निकलने की पुरजोर कोशिश की लेकिन मुझे स्कोर करने के अधिक मौके नहीं मिले। बावजूद इसके मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मेरे लिए यह दौरा सीखने वाला रहा है। ओलम्पिक के लिए तैयारी करने में यह अनुभव मुझे काफी मदद करेगा।"

राष्ट्रीय कोच जीएस संधू ने कहा, "देवेंद्रो ने बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान उन्होंने कई अच्छे और अनुभवी मुक्केबाजों को मात दी थी। इस दौरे से अनुभव और काफी कुछ सीखने को मिला है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है।"

उल्लेखनीय है कि एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिह (91 किलोग्राम) और कंवर प्रीत सिंह (91 किलोग्राम से अधिक) को  सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रेसिडेंट कप, President Cup, फाइनल, देवेंद्रो, L. Devendro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com