भारतीय मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो सिंह ने 2008 बीजिंग खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के सेरदाम्बा पुरेवदोर्ज को हराकर उलटफेर करते हुए लंदन ओलिंपिक खेलों के पुरुष लाइटवेट (49) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारतीय मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो सिंह ने 2008 बीजिंग खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के सेरदाम्बा पुरेवदोर्ज को हराकर उलटफेर करते हुए लंदन ओलिंपिक खेलों के पुरुष लाइटवेट (49) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
मणिपुर के देवेंद्रो ने एक्सेल एरेना में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले मंगोलिया के मुक्केबाज को 16-11 से हराया और वह अब पदक पक्का करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
देवेंद्रो ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत की और पुरेवदोर्ज को शुरुआत से ही दबाव में रखा। भारतीय मुक्केबाज का फुटवर्क काफी तेज था और उसने अपने चौथे वरीय मंगोलियाई मुक्केबाज पर दनादन मुक्के बरसाए। मंगोलियाई मुक्केबाज दो बार रिंग में गिर भी गया।
देवेंद्रो ने तेज शुरुआत करते हुए पहले राउंड में 4-3 की बढ़त बनाई और दूसरे राउंड में भी आक्रामक मुक्केबाजी जारी रखी। वर्ष 2009 के विश्व चैम्पियन पुरेवदोर्ज के पास देवेंद्रो का कोई जवाब नहीं था और भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में 4-2 की जीत के साथ कुल 8-5 की बढ़त बना ली।
तीसरे राउंड के पहले 60 सेकंड में भी देवेंद्रो हावी रहे। भारतीय मुक्केबाज के सीधे पंच पर रैफरी ने मंगोलियाई मुक्केबाज को स्टैंडिंग काउंट दिया।
पुरेवदोर्ज इसके बाद संभले और उन्होंने कुछ अंक भी जुटाए लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने अंतिम राउंड भी 8-6 से अपने नाम करते हुए अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली।
देवेंद्रो को अगले दौर में आयरलैंड के पैडी बार्नेस का सामना करना है और अगर वह यह मुकाबला भी जीतने में सफल रहे हैं और भारत का कम से कम एक पदक और पक्का हो जाएगा।
मणिपुर के देवेंद्रो ने एक्सेल एरेना में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले मंगोलिया के मुक्केबाज को 16-11 से हराया और वह अब पदक पक्का करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
देवेंद्रो ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत की और पुरेवदोर्ज को शुरुआत से ही दबाव में रखा। भारतीय मुक्केबाज का फुटवर्क काफी तेज था और उसने अपने चौथे वरीय मंगोलियाई मुक्केबाज पर दनादन मुक्के बरसाए। मंगोलियाई मुक्केबाज दो बार रिंग में गिर भी गया।
देवेंद्रो ने तेज शुरुआत करते हुए पहले राउंड में 4-3 की बढ़त बनाई और दूसरे राउंड में भी आक्रामक मुक्केबाजी जारी रखी। वर्ष 2009 के विश्व चैम्पियन पुरेवदोर्ज के पास देवेंद्रो का कोई जवाब नहीं था और भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में 4-2 की जीत के साथ कुल 8-5 की बढ़त बना ली।
तीसरे राउंड के पहले 60 सेकंड में भी देवेंद्रो हावी रहे। भारतीय मुक्केबाज के सीधे पंच पर रैफरी ने मंगोलियाई मुक्केबाज को स्टैंडिंग काउंट दिया।
पुरेवदोर्ज इसके बाद संभले और उन्होंने कुछ अंक भी जुटाए लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने अंतिम राउंड भी 8-6 से अपने नाम करते हुए अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली।
देवेंद्रो को अगले दौर में आयरलैंड के पैडी बार्नेस का सामना करना है और अगर वह यह मुकाबला भी जीतने में सफल रहे हैं और भारत का कम से कम एक पदक और पक्का हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं