भारत के एल. देवेंद्रो सिंह कजाकिस्तान के अल्माटी में चल रही प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                अल्माटी: 
                                        भारत के एल. देवेंद्रो सिंह कजाकिस्तान के अल्माटी में चल रही प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं।
20 वर्षीय देवेंद्रो ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अपने से अधिक अनुभवी विपक्षी खिलाड़ी ओलिंपियन और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के बिरजहान जाकिपोव को 11-9 से मात दी।
देवेंद्रो ने क्वार्टर फाइनल में रूस के इगोरोव वैसली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
जीत के बाद देवेंद्रो ने कहा, "मेरा प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज कहीं अधिक अनुभवी था और वह उम्दा तकनीक और रणनीति के साथ मुकाबला कर रहा था। यह कड़ा मुकाबला था। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।"
उधर, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह (91 किलोग्राम) और कंवर प्रीत सिंह (91 किलोग्राम से अधिक) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कजाकिस्तान के अबदुगानीव अरबेक ने सेमीफाइनल मुकाबले में मनप्रीत को 19-12 से पराजित किया।
डिचको इवान ने एकतरफा मुकाबले में कंवर को 13-3 से पराजित किया।
                                                                        
                                    
                                20 वर्षीय देवेंद्रो ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अपने से अधिक अनुभवी विपक्षी खिलाड़ी ओलिंपियन और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के बिरजहान जाकिपोव को 11-9 से मात दी।
देवेंद्रो ने क्वार्टर फाइनल में रूस के इगोरोव वैसली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
जीत के बाद देवेंद्रो ने कहा, "मेरा प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज कहीं अधिक अनुभवी था और वह उम्दा तकनीक और रणनीति के साथ मुकाबला कर रहा था। यह कड़ा मुकाबला था। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।"
उधर, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह (91 किलोग्राम) और कंवर प्रीत सिंह (91 किलोग्राम से अधिक) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कजाकिस्तान के अबदुगानीव अरबेक ने सेमीफाइनल मुकाबले में मनप्रीत को 19-12 से पराजित किया।
डिचको इवान ने एकतरफा मुकाबले में कंवर को 13-3 से पराजित किया।