विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

मलिंगा और रोहित चमके, मुम्बई की पांचवीं जीत

मुम्बई इंडियंस टीम ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को 37 रन से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: मुम्बई इंडियंस टीम ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को 37 रनों से हरा दिया। मुम्बई द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। कप्तान कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा डेनिएल क्रिस्टियन ने 21 रन जोड़े। मुम्बई की ओर से लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट लिए। डेक्कन के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। इससे पहले, एंड्रयू सायमंड्स (नाबाद 44) और रोहित शर्मा (नाबाद 56) के बीच हुई 102 रनों की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत मुम्बई ने डेक्कन के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई ने एक समय 70 रन के कुल योग पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन रोहित और सायमंड्स ने उसे 20 ओवर की समाप्ति तक और किसी नुकसान के बगैर 172 रनों तक पहुंचा दिया। सायमंड्स और रोहित ने आईपीएल इतिहास में पांचवें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 28 और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवो जैकब्स ने 32 रनों का योगदान दिया। डेक्कन की ओर से अमित मिश्रा ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा तता प्रज्ञान ओझा को एक-एक सफलता मिली। छह मैचों में मुम्बई की यह पांचवीं जीत है जबकि डेक्कन को चौथी हार मिली है। उसने अब तक सिर्फ दो मैच जीते हैं। इस हार ने डेक्कन को 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे पहुंचा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेक्कन, आईपीएल, सचिन तेंदुलकर, सत्य साईं बाबा, Deccan, IPL, Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com