विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2011

कोलकाता ने भी बढ़ाया दिल्ली का दर्द

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 17 रनों हराकर इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: छोटे दादा यानी मनोज तिवारी की बड़ी पारी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना शाट का फायदा उठाकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को 17 रन की जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई। कोलकाता की यह सात मैच में चौथी जीत है और आठ अंक लेकर वह अंक तालिका में पांचवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि यह हार दिल्ली का दर्द और बढ़ा गई। उसके अब सात मैच में चार अंक हैं और उसकी आगे की राह मुश्किल हो गई है। दिल्ली के आक्रमण के अगुआ मोर्ने मोर्कल को छोड़कर उसके बाकी सभी गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के दो पुराने चेहरों इरफान पठान और अजित अगरकर ने प्रभाव छोड़ा लेकिन उसके बल्लेबाज फिर से दगा दे गये जिन्होंने हवा में गेंद लहराने का अच्छा अ5यास करके अपने विकेट इनाम में दिए। कोलकाता के लिए तिवारी की नाबाद 61 रन की पारी विशिष्ट साबित हुई जिससे वह सात विकेट पर 148 रन बनाने में सफल रहा। डेयरडेविल्स की तरफ से हालांकि कोई भी बल्लेबाज एंकर की भूमिका नहीं निभा पाया। कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने सर्वाधिक 34 रन बनाए लेकिन गौतम गंभीर के गेंदबाजों के सामने उनकी टीम नौ विकेट पर 131 रन ही बना पाई। कोलकाता की तरफ से इकबाल अब्दुल्ला ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि लक्ष्मीपति बालाजी को दो विकेट मिले। इरफान को शुरू से ही स्विंग और उछाल मिल रही थी। जाक कैलिस (11) को उनकी गेंद पर जीवनदान भी मिला लेकिन इस गेंदबाज ने अपने तीसरे ओवर में उनका लेग स्टंप थर्रा दिया। मोर्कल शुरू से ही बल्लेबाजों के निशाने पर रहे। पहले श्रीवत्स गोस्वामी (22) ने उन पर लगातार दो चौके जमाए जबकि बाद में कैलिस ने उन्हें यही सबक सिखाया। अगरकर ने हालांकि अपनी पहली ही गेंद पर गोस्वामी को विकेट के पीछे कैच करवाया। अगरकर ने पहले दो ओवर काफी कसे हुए किये लेकिन जब रन गति धीमी पड़ रही थी तब तिवारी ने उन पर डीप स्क्वायर लेग पर पवेलियन के बेहद करीब लंबा छक्का जमाया। उन्होंने अगली गेंद इसी क्षेत्र में चार रन के लिए भेजी। गौतम गंभीर (19 गेंद पर 18 रन) फिर से कोटला पर कमाल नहीं दिखा पाए और जब उनसे जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी की उम्मीद थी तब उन्होंने रन गति बढ़ाने के प्रयास में गेंद में हवा में लहरा दी जिसे डीप मिडविकेट पर वेणुगोपाल राव ने कैच में तब्दील कर दिया। तिवारी पूरी रंगत में थे जबकि मोर्कल का फीकापन बरकरार रहा। तिवारी ने उनकी गेंद हवा में लहराकर दर्शकों के बीच भेजी और फिर यादव पर लांग आन क्षेत्र में छक्का जड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। यूसुफ पठान (05) स्टेडियम में मौजूद अपने अब्बा और दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने यादव की गेंद पर अपने छोटे भाई इरफान को कैच थमाया जिन्होंने शुरू में क्षेत्ररक्षण की अपनी गलतियों को इस बार नहीं दोहराया। यादव ने अगली गेंद पर इयोन मोर्गन को भी आउट करके कोलकाता को परेशानी में डाल दिया। विश्व कप में सैकड़ा जड़कर लोगों का ध्यान खींचने वाले रेयान टेन डोएसे (19) भी मोर्कल पर भारी पड़े। उन्होंने इस गेंदबाज पर छक्का और चौका जमाने के बाद इरफान को कैच थमाया। मोर्कल ने अपने चार ओवर में 42 रन दिए और वह डेयरडेविल्स के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडी, आईपीएल, केकेआर, DD, IPL, KKR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com