विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2014

डेविस कप में भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से हराया

डेविस कप में भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से हराया
इंदौर:

डेविस कप ग्रुप-1 एशिया/ओसीनिया के पहले चरण के तहत रविवार को भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जहां भारत का मुकाबला चार से छह अप्रैल के बीच दक्षिण कोरिया से होगा।

रविवार को पहले चरण के आखिरी दो रिवर्स एकल मुकाबलों में भारत के साकेत मायनेनी और युकी भांबरी ने चीनी ताइपे के अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में मात दे दी।

मायनेनी ने रविवार को हुए पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त सुंग हुआ यांग को 6-1, 6-4 से हरा दिया।

युकी भांबरी ने भी दूसरे रिवर्स एकल मुकाबले में सिएन यिन पेंग को 7-5, 6-0 से मात दे दी। भांबरी की डेविस कप में अब तक खेले गए नौ मैचों में यह आठवीं जीत थी।

इससे पहले, शुक्रवार और शनिवार को पांच सेटों तक चले श्रमसाध्य मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले सोमदेव देववर्मन को रविवार को आराम देने का फैसला किया गया, जिसके कारण मायनेनी को डेविस कप में करियर का पहला एकल मुकाबला खेलने का अवसर मिला।

करियर के पहले डेविस कप में मायनेनी ने इससे पहले शनिवार को रोहन बोपन्ना के साथ पुरुष युगल मुकाबला खेलकर पदार्पण किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविस कप, टेनिस, युकी भांबरी, Davis Cup, Yuki Bhambri, रोहन बोपन्ना, सोमदेव देववर्मन, Rohan Bopanna, साकेत मायनेनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com