विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2011

कैटिच को बाहर करना व्यवहारिक फैसला : चैपल

उन्होंने कहा, चयनकर्ताओं का यह फैसला व्यवहारिक है। उन्हें एक जगह खाली करनी थी और शीर्षक्रम से ही किसी को हटाया जा सकता था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: साइमन कैटिच को ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर करने के फैसले का भले ही कई पूर्व खिलाड़ियों ने विरोध किया हो, लेकिन इयान चैपल का मानना है कि यह व्यवहारिक फैसला है। चैपल ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, क्या कैटिच को हटाना सही था? कैटिच की नजर से तो बिल्कुल नहीं, लेकिन चयनकर्ताओं के नजरिये से देखें तो वे किसी खिलाड़ी के जज्बात के बारे में ही नहीं सोच सकते। यदि ऐसा करेंगे, तो कभी कठिन फैसले नहीं ले सकेंगे और ना ही अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। उन्होंने कहा, चयनकर्ताओं का यह फैसला व्यवहारिक है। उन्हें एक जगह खाली करनी थी और शीर्षक्रम से ही किसी को हटाया जा सकता था। चैपल ने कहा कि कैटिच को बाहर करने का कारण उनकी उम्र नहीं, बल्कि पिछले साल की फिटनेस समस्याएं रही होंगी। उन्होंने इन रपटों को खारिज किया कि मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क का इस फैसले से कोई सरोकार रहा होगा। उन्होंने कहा, अपनी पसंद या नापंसद थोपने वाला कोई भी क्रिकेट कप्तान लंबे समय तक नहीं चलता। जिसे पता हो कि उसके नाम दर्ज होने वाली जीत या हार खिलाड़ियों के चयन पर निर्भर होती है, वही अच्छा कप्तान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइमन कैटिच, क्रिकेट, इयान चैपल, ऑस्ट्रेलिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com