विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

चमिंडा वास बने श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार

चमिंडा वास बने श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार
चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा (फाइल फोटो)
कोलंबो: पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपना तेज गेंदबाजी सलहाकार नियुक्त किया है. वास इससे पहले भी राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच का करार समाप्त होने के बाद वास को इस पद पर नियुक्त किया गया. अपने नए रोल में वास की जिम्मेदारी न सिर्फ राष्ट्रीय टीम के साथ काम करना बल्कि देशभर से तेज गेंदबाजों को तैयार करने की होगी.

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट के सलाहकार अरविंद डी सिल्वा को वास की नियुक्ति की मुख्य वजह माना जा रहा है. डी सिल्वा ने कहा कि बोर्ड को पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'मैं कई पूर्व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने पर सहमत करने की कोशिश कर रहा था. मैंने जब वास से बात की तो वह काफी उत्सुक दिखे। हमें लगा कि वह अगर देश में जमीनी स्तर पर काम करेंगे तो काफी बेहतर होगा.'

डी सिल्वा ने कहा, 'वह पूरे देश में प्रतिभावान तेज गेंदबाजों की खोज करेंगे। उनके साथ अंडर-19 और श्रीलंका-ए टीम के स्तर पर काम करेंगे, जिसका दीर्घकाल में राष्ट्रीय टीम को लाभ मिलेगा.'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चमिंडा वास, श्रीलंका क्रिकेट, गेंदबाजी सलाहकार, गेंदबाजी, Chaminda Vaas, Sri Lanka Cricket, Bowling Advisor, Bowling Coach, Bowling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com