विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए कैरोलिन वोज़नियाकी ने बॉडीपेंट में करवाया फोटोशूट

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए कैरोलिन वोज़नियाकी ने बॉडीपेंट में करवाया फोटोशूट
नई दिल्ली: लोकप्रिय पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (Sports Illustrated) के स्विमसूट विशेषांक के लिए डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोज़नियाकी (Caroline Wozniacki) ने निर्वस्त्र होकर सिर्फ बॉडीपेंट (body paint) में एक फोटोशूट में भाग लिया है, और वह इससे बेहद खुश भी हैं।

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के मुखपृष्ठ (cover page) के लिए आयोजित इस खास बॉडीपेंट फोटोशूट में कैरोलिन वोज़नियाकी के साथ ओलिम्पिक स्कीइंग चैम्पियन लिंडसी वॉन (Lindsey Vonn), जो गोल्फर टाइगर वुड्स की पूर्व प्रेमिका के रूप में भी जानी जाती हैं, और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट रॉन्डा रूसी (Ronda Rousey) ने भी शानदार तस्वीरें खिंचवाईं। समुद्रतट पर किए गए इस फोटोशूट के दौरान तीनों खेल सुंदरियों के शरीर पर सिर्फ पेंट था, जो बिकिनी पहने होने का एहसास दे रहा था।

बाद में 'द वाशिंगटन पोस्ट' को दिए एक इंटरव्यू में कैरोलिन वोज़नियाकी ने कहा कि उन्हें इस पत्रिका के इस खास अंक का हिस्सा बनकर बेहद फख्र महसूस हो रहा है। 'द वाशिंगटन पोस्ट' के अनुसार, कैरोलिन ने कहा, "बहुत कम महिलाओं को स्विमसूट अंक का हिस्सा बनने की पेशकश दी जाती है, और मुझे इस बात पर फख्र है कि मैं उन खूबसूरत और ताकतवर महिलाओं में से एक हूं... ज़ाहिर है, इस साल के फोटोशूट का ज़्यादातर फोकस स्वस्थ शरीरों तथा शरीर के अलग-अलग आकारों पर था, और मुझे उनमें से एक चुने जाने पर गर्व है..."

इसके बाद कैरोलिन वोज़नियाकी, लिंडसी वॉन और रॉन्डा रूसी ने समय निकालकर फोटोशूट के दौरान खींची गई अपनी-अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं, जिन्हें तीनों के एकाउंट पर देखा जा सकता है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैरोलिन वोज़नियाकी, कैरोलिन वोजनियाकी, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट विशेषांक, लिंडसी वॉन, रॉन्डा रूसी, इंस्टाग्राम, Caroline Wozniacki, Lindsey Vonn, Ronda Rousey, Sports Illustrated, Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com