अगस्त में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी की तैयारियों में जुटा ब्रिटेन खेल स्थलों की सुरक्षा को लेकर भारत से टिप्स ले रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
अगस्त में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी की तैयारियों में जुटा ब्रिटेन खेल स्थलों की सुरक्षा को लेकर भारत से टिप्स ले रहा है जिसे 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन का अनुभव है। इंग्लैंड के लिए इस खेल महाकुंभ को ‘बड़ी चुनौती’ करार देते हुए सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक विभाग के उप-निदेशक सीमस टकर ने कहा कि उनका डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के साथ कई दौर की बातचीत हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘डीआरडीओ ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित किया था और उन्होंने बहुत सफल राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया। हम भाग्यशाली हैं कि पिछले साल ब्रिटेन के दौरे के दौरान हमारी उनसे बातचीत हुई। ’’ डीआरडीओ अधिकारियों से बात किस मुद्दे पर हुई, इस बार में टकर ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया था। भारत ने जिस तरह से उस प्रतियोगिता का आयोजन किया उसके बारे में हमने काफी गंभीरता से उनकी बातों को सुना तथा हमने उनकी कुछ सलाह पर अमल किया है। हम इसके लिए उनके आभारी हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘डीआरडीओ ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित किया था और उन्होंने बहुत सफल राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया। हम भाग्यशाली हैं कि पिछले साल ब्रिटेन के दौरे के दौरान हमारी उनसे बातचीत हुई। ’’ डीआरडीओ अधिकारियों से बात किस मुद्दे पर हुई, इस बार में टकर ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया था। भारत ने जिस तरह से उस प्रतियोगिता का आयोजन किया उसके बारे में हमने काफी गंभीरता से उनकी बातों को सुना तथा हमने उनकी कुछ सलाह पर अमल किया है। हम इसके लिए उनके आभारी हैं। ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं