विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2011

धन्यवाद इंग्लैंड, अब गर्व से सिर उठाकर चलूंगा : बाथम

बाथम ने मंगलवार को खुलासा किया इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हमेशा अपने साथी कमेंटेटरों के उपहास का सामना करना पड़ता था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान बाथम ने मंगलवार को खुलासा किया इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हमेशा अपने साथी कमेंटेटरों के उपहास का सामना करना पड़ता था लेकिन अब टीम के दुनिया में नंबर एक बनने के बाद उन्हें इंग्लैंड का खिलाड़ी होने पर काफी गर्व है। बाथम ने डेली मिरर में अपने कालम में लिखा, कई बार ऐसा हुआ कि जब मैं दुनिया भर में कमेंटरी करने पहुंचा तो विरोधी देशों के मेरी साथी क्रिकेट विशेषज्ञों ने मुझे निशाना बनाया। उन्हें मेरा उपहास उड़ाने में मजा आता था क्योंकि मेरी टीम नियमित तौर पर आसानी से हार जाती थी। उन्होंने कहा, मैंने उम्मीद की कि चीजें सुधर जाएंगी लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड और विरोधी दर्शकों का निशाना बनने से बचने के लिए मैं पीछे या दूसरी तरफ से दरवाजे से निकल जाता था क्योंकि वे अपनी हताशा निकालते थे या फिर हमारे खिलाड़ियों के एक और खराब प्रदर्शन पर हंसते थे। बाथम ने कहा, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है और रैंकिंग की शुरूआत के बाद आधिकारिक तौर पर हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। दुनिया के सर्वकालिक महान आलराउंडरों में शुमार बाथम ने कहा कि दुनिया की नंबर एक टीम का इंग्लैंड का दर्जा मेजबान टीम के बेजोड़ प्रदर्शन का नतीजा है और यह भारत के खराब प्रदर्शन के कारण नहीं है। बाथम ने कहा, इंग्लैंड की टीम एक कारण से नंबर एक है। उन्होंने पिछले दो साल से भी अधिक समय में बेहतरीन खेल दिखाया है और उनकी सफलता आगे भी जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं सुनना चाहता कि भारतीय टीम ने कितना खराब प्रदर्शन किया या पहले की तुलना में विश्व क्रिकेट का स्तर कितना गिर गया है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने नंबर एक टीम बनने का अधिकार हासिल किया है और उन्होंने ऐसा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर किया है। यह औरों के नाकाम होने का नतीजा नहीं है, यह इंग्लैंड के बेजोड़ प्रदर्शन के कारण है। और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को धन्यवाद, अब मैं मैदान के अंदर और बाहर अपना सिर गर्व से उठाकर चल सकता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉथम, इंग्लैंड, भारत, रैंकिंग, टेस्ट, Botham, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com