विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

बोपन्ना के मांसपेशियों में आया खिंचाव, नहीं खेलेंगे पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट

बोपन्ना के मांसपेशियों में आया खिंचाव, नहीं खेलेंगे पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट
रोहन बोपन्ना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: युकी भांबरी, साकेत मयनेनी और अंकिता रैना सहित भारत के चोटी के खिलाड़ी आज (सोमवार) से शुरू होने वाले पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। युकी अभी विश्व में 107वें नंबर पर हैं और देश के सर्वाधिक रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी हैं।

वह ओएनजीसी का नेतृत्व करेंगे लेकिन भारत के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (विश्व रैंकिंग आठ) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आठ टीमों के इस टूर्नामेंट से हट गए हैं। उन्होंने कहा कि दुबई में मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। मेरे फिजियो ने मुझे एक सप्ताह तक विश्राम करने के लिए कहा है।

भारत के नंबर दो खिलाड़ी साकेत मयनेनी गेल की तरफ से खेलेंगे, जबकि रामकुमार रामनाथन आईओसीएल का नेतृत्व करेंगे। युकी की टीम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट विष्णु वर्धन भी होंगे। अंकिता रैना ओएनजीसी जबकि राष्ट्रीय चैंपियन प्रेरणा भांबरी गेल की तरफ से खेलेंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट, रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी, PSPB Inter-unit Tennis Tournament, Rohan Bopanna, Yuki Bhambri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com