विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

बोपन्ना-डोडिग की जोड़ी सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

7वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और डोडिग ने कोलंबिया के काबाल और इटली के फोगनिनी को 5-7, 7-5, 10-8 से हराया.

बोपन्ना-डोडिग की जोड़ी सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना. (फाइल फोटो)
  • रोहन बोपन्ना-इवान डोडिग ने काबाल-फोगनिनी को हराया
  • भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी ने 5-7, 7-5, 10-8 से जीत दर्ज की
  • सानिया मिर्जा भी अपनी जोड़ी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इन दोनों की जोड़ी ने जुआन सेबेस्टियन काबाल और फेबियो फोगनिनी को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. 7वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और डोडिग ने कोलंबिया के काबाल और इटली के फोगनिनी को 5-7, 7-5, 10-8 से हराया.

यह भी पढ़ें : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को झटका, सिनसिनाटी ओपन से हुए बाहर

सानिया मिर्जा सेमीफाइनल में 
टूर्नामेंट के महिला वर्ग में भारत की सानिया मिर्जा और चीन की शुआइ पेंग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. भारतीय-चीनी जोड़ी ने  इरिना कामेलिया बेगू और रालूका ओलारू को 6-3, 6-7,10-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

यह भी पढ़ें : सिनसिनाटी ओपन में नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर, अगले हफ्ते नडाल बनेंगे नबंर-1

VIDEO: ममता बनर्जी का टेनिस और सानिया मिर्जा का साथ


दो बार तोड़ी सर्विस
करीब एक घंटे 41 मिनट तक चले नजदीकी मुकाबले में बोपन्ना और डोडिज ने अपने विरोधियों की सर्विस दो बार तोड़ी. हालांकि एक बार उनकी भी सर्विस भी टूटी. काबाल और फोगनिनी ने सात ब्रेकप्वाइंट बचाए. इससे बोपन्ना और डोडिज को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बोपन्ना और डोडिज का सामना अब दूसरी वरीयता प्राप्त लुकाज कुबोज और मार्शेलो मेलो से होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने डिएगो एस और मीशा ज्वेरेव को 7-5, 6-2 से हराया था. 

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com