भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार झी चेंग ने इटली की डेनियल ब्रैसियाली और रोबर्टा विंची को सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन के मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार झी चेंग ने इटली की डेनियल ब्रैसियाली और रोबर्टा विंची को सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन के मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
भारत और चीन की 10वीं वरीय जोड़ी ने उलटफेर करते हुए आल इंग्लैंड क्लब में महज 40 मिनट में छठी वरीयता प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को आसानी से 6-0, 6-3 से पराजित किया। अब उनकी भिड़ंत अमेरिका के माइक ब्रायन और लिजा रेमंड की दूसरी वरीय जोड़ी से होगी।
बोपन्ना और चेंग के कोर्ट पर दबदबे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पहली सर्विस से 86 प्रतिशत को अंक में तब्दील किया। दूसरी सर्विस में भी अंक जुटाने का उनका प्रतिशत 73 प्रतिशत रहा। इन दोनों ने नौ ब्रेकप्वाइंट में से चार को अंक में बदला जबकि अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक भी ब्रेक का मौका नहीं दिया।
पहले सेट में भारतीय-चीनी जोड़ी ने चार विनर लगाकर दबदबा बना लिया और सात में से तीन ब्रेक अंक बनाकर 6-0 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में इटली की जोड़ी ने चुनौती देने की कोशिश की लेकिन बोपन्ना और चेंग ने उन्हें आसानी से पराजित कर दिया।
भारत और चीन की 10वीं वरीय जोड़ी ने उलटफेर करते हुए आल इंग्लैंड क्लब में महज 40 मिनट में छठी वरीयता प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को आसानी से 6-0, 6-3 से पराजित किया। अब उनकी भिड़ंत अमेरिका के माइक ब्रायन और लिजा रेमंड की दूसरी वरीय जोड़ी से होगी।
बोपन्ना और चेंग के कोर्ट पर दबदबे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पहली सर्विस से 86 प्रतिशत को अंक में तब्दील किया। दूसरी सर्विस में भी अंक जुटाने का उनका प्रतिशत 73 प्रतिशत रहा। इन दोनों ने नौ ब्रेकप्वाइंट में से चार को अंक में बदला जबकि अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक भी ब्रेक का मौका नहीं दिया।
पहले सेट में भारतीय-चीनी जोड़ी ने चार विनर लगाकर दबदबा बना लिया और सात में से तीन ब्रेक अंक बनाकर 6-0 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में इटली की जोड़ी ने चुनौती देने की कोशिश की लेकिन बोपन्ना और चेंग ने उन्हें आसानी से पराजित कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rohan Bopanna, Jhi Cheng, Mixed Doubles, रोहन बोपन्ना, झी चेंग, मिश्रित युगल, मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में