प्रतीकात्मक फोटो
- गलत चाल से शुरुआत के बावजूद बाजी ड्रॉ रखी
- अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं हरिकृष्णा
- अगले दौर में मोरोजेविक के साथ है सामना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बिएल (स्विट्जरलैंड):
भारत के अग्रणी पुरुष शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने बिएल चेस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड के ग्रैंड मास्टर निको जॉर्जियाडिस को कड़ी चुनौती दी और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे. विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए मंगलवार को हुए मुकाबले में गलत चाल के साथ शुरुआत की, जिसके चलते उन्हें पूरी बाजी रक्षात्मक अंदाज में खेलनी पड़ी.
हालांकि वह अंत में अपने विपक्षी खिलाड़ी को अंक बांटने पर मजबूर करने में सफल रहे. मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, "मैंने शुरुआती दौर में गलती की और इसके बाद खराब स्थिति में आ गया। वहां से बचाव करना मेरे लिए मुश्किल काम था."
यह भी पढ़ें
विश्वनाथन आनंद ने संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल पर दिया यह जवाब
शतरंज : मॉस्को ग्रांप्री में भारत के हरिकृष्णा ने दी नेपोनियाची को मात
क्लासिक टाइम कंट्रोल प्रारूप में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दो दौर के बाद हरिकृष्ण के पास एक अंक है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. अगले मैच में उनका सामना रूस के ग्रैंड मास्टर एलेक्जेंडर मोरोजेविक से होगा.
हालांकि वह अंत में अपने विपक्षी खिलाड़ी को अंक बांटने पर मजबूर करने में सफल रहे. मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, "मैंने शुरुआती दौर में गलती की और इसके बाद खराब स्थिति में आ गया। वहां से बचाव करना मेरे लिए मुश्किल काम था."
यह भी पढ़ें
विश्वनाथन आनंद ने संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल पर दिया यह जवाब
शतरंज : मॉस्को ग्रांप्री में भारत के हरिकृष्णा ने दी नेपोनियाची को मात
क्लासिक टाइम कंट्रोल प्रारूप में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दो दौर के बाद हरिकृष्ण के पास एक अंक है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. अगले मैच में उनका सामना रूस के ग्रैंड मास्टर एलेक्जेंडर मोरोजेविक से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं