विज्ञापन
This Article is From May 19, 2013

भूपति-बोपन्ना रोम मास्टर्स के फाइनल में हारे

भूपति-बोपन्ना रोम मास्टर्स के फाइनल में हारे
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीय अमेरिकी जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त के साथ रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोम: महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीय अमेरिकी जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त के साथ रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

छठी वरीय भारतीय जोड़ी को 3204745 यूरो इनामी क्ले कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में 2-6, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अमेरिका की अनुभवी जोड़ी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भूपति और बोपन्ना को पूरे मैच के दौरान ब्रेक का एक भी मौका नहीं मिला।

भूपति और बोपन्ना ने पहले सेट में दो बार जबकि दूसरे सेट में एक बार अपनी सर्विस गंवाई।

टूर्नामेंट का उप विजेता बनने के लिए भूपति और बोपन्ना को 76060 की इनामी राशि मिली। इन दोनों खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 600 रैंकिंग अंक भी मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूपति-बोपन्ना, रोम मास्टर्स, फाइनल, Bhupathi-Bopanna, Bryans', Rome Final
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com