विज्ञापन
This Article is From May 28, 2022

IPL 2022 Final से पहले गोपी बहू पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, फैंस ने एक्ट्रेस का गेम देखकर कहा- 'लेडी विराट कोहली'

देशभर में इन दिनों आईपीएल का खुमार देखने को मिल रही है. आईपीएल 2022 का जल्द फाइल होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी से लेकर देश की बड़ी हस्तियां भी इसकी दीवानी हुई पड़ी हैं. इसमें बॉलीवुड और टीवी सितारे भी शामिल हैं.

IPL 2022 Final से पहले गोपी बहू पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, फैंस ने एक्ट्रेस का गेम देखकर कहा- 'लेडी विराट कोहली'
टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य
नई दिल्ली:

देशभर में इन दिनों आईपीएल का खुमार देखने को मिल रही है. आईपीएल 2022 का जल्द फाइल होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी से लेकर देश की बड़ी हस्तियां भी इसकी दीवानी हुई पड़ी हैं. इसमें बॉलीवुड और टीवी सितारे भी शामिल हैं. अब छोटे पर्दे पर गोपी बहू के नाम से मशहूर टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य के सिर पर भी क्रिकेट का जुनून सवार हो गया है. वह भी क्रिकेट खेलती हुई नजर आई हैं. क्रिकेट खेलते हुए देवोलीना भट्टाचार्य का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

अपने वीडियो को खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह क्रिकेटर की तरह बल्ला चलाती हुई दिखाई दे रही हैं. 

इतना ही नहीं वह वीडियो में बताती हैं कि उन्हें स्पोर्ट्स काफी पसंद है. वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्य ब्लैक एंड ब्राउन ड्रेस में देखा जा सकता है. वह क्रिकेटर की तरह बल्ला चलाती हुई दिखाई दे रही हैं. वह काफी अच्छे शोट भी मार रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए देवोलीना भट्टाचार्य ने कैप्शन में लिखा, 'क्रिकेटर बुखार.' सोशल मीडिया पर टीवी की इस बहू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

देवोलीना भट्टाचार्य के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देवोलीना भट्टाचार्य के बहुत से फैंस ने उनके क्रिकेट की तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'गोपी जी बहुत अच्छा खेल रही हो आप. बहुत आगे जाओगी.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'शानदार गोपी बहू.' एक फैन ने कमेंट करते हुए देवोलीना भट्टाचार्य को लेडी विराट कोहली बताया है. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL 2022, IPL Final, IPL, IPL 2022 Final, IPL 2022 Cup, Devoleena Bhattacharjee, Actress Devoleena Bhattacharjee, Devoleena Bhattacharjee Cricket, Virat Kohli, Cricketer Virat Kohli, आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, आईपीएल, आईपीएल 2022 फाइनल, आईपीएल 2022 कप, देवोलीना भट्टाचार्य, अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य, देवोलीना भट्टाचार्य क्रिकेट, विराट कोहली, क्रिकेटर विराट कोहली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com