हरभजन सिंह ने अपने युवा साथियों को शनिवार से शुरू होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन:
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने युवा साथियों को शनिवार से शुरू होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी। वेस्टइंडीज का दौरा कर रही भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हरभजन ने कहा कि कैरेबियाई टीम में अब भी कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने कहा, हम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहते, क्योंकि उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से युवाओं को टीम में अपनी जगह पक्की करने और अपने चयन को सही ठहराने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के उप कप्तान ने कहा, इन नए खिलाड़ियों में से काफी ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने का बढ़िया मौका है। टीम इंडिया कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान के बिना यहां आई है। हरभजन को हालांकि पूरा भरोसा है कि इन स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी टीम शृंखला जीतने में सफल रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, हरभजन सिंह, वेस्ट इंडीज, भारत