बार्सिलोना के पांच सत्र में चौथे ला लिगा और इतिहास में इस टूर्नामेंट के 22वें खिताब की पुष्टि तब हो गई जब रियाल मैड्रिड टीम ने इस्पानयोल से 1-1 से ड्रॉ खेला।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एएफपी:
बार्सिलोना के पांच सत्र में चौथे ला लिगा और इतिहास में इस टूर्नामेंट के 22वें खिताब की पुष्टि तब हो गई जब रियाल मैड्रिड की टीम ने इस्पानयोल से 1-1 से ड्रॉ खेला।
इस्पानयोल ने शनिवार को क्रिस्टियन स्टुआनी के 22वें मिनट में किए गोल से बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उतारने के बाद रियाल मैड्रिड ने गोंजालो हिगुएन की मदद से 60वें मिनट से पहले लुका मोड्रिक की फ्री किक को गोल में तब्दील कर बराबरी हासिल की।
लेकिन रियाल मैड्रिड की टीम विजयी गोल नहीं कर सकी, जिसकी उन्हें खिताब की दौड़ में खुद को बनाये रखने के लिये दरकार थी। इस ड्रॉ से वह बार्सिलोना से सात अंक पीछे हो गया है जबकि उसके बस दो मैच ही बचे हैं।
रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर जावी अलोंसो ने कहा, ‘‘उन्हें (बार्सिलोना) बधाई देने के अलावा कुछ और नहीं बचा है।’’ बार्सिलोना की टीम आज एटलेटिको से भिड़ेगी और टीम अगर बचे हुए अपने चारों मैच जीत लेती है तो वह रियाल मैड्रिड के पिछले साल के 100 अंक के रिकार्ड की बराबरी कर सकती है।
इस्पानयोल ने शनिवार को क्रिस्टियन स्टुआनी के 22वें मिनट में किए गोल से बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उतारने के बाद रियाल मैड्रिड ने गोंजालो हिगुएन की मदद से 60वें मिनट से पहले लुका मोड्रिक की फ्री किक को गोल में तब्दील कर बराबरी हासिल की।
लेकिन रियाल मैड्रिड की टीम विजयी गोल नहीं कर सकी, जिसकी उन्हें खिताब की दौड़ में खुद को बनाये रखने के लिये दरकार थी। इस ड्रॉ से वह बार्सिलोना से सात अंक पीछे हो गया है जबकि उसके बस दो मैच ही बचे हैं।
रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर जावी अलोंसो ने कहा, ‘‘उन्हें (बार्सिलोना) बधाई देने के अलावा कुछ और नहीं बचा है।’’ बार्सिलोना की टीम आज एटलेटिको से भिड़ेगी और टीम अगर बचे हुए अपने चारों मैच जीत लेती है तो वह रियाल मैड्रिड के पिछले साल के 100 अंक के रिकार्ड की बराबरी कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बार्सिलोना, ला लिगा फुटबॉल, रियाल मैड्रिड, इस्पानयोल, Barcelona, La Vega Football, Riyal Madrid, Ispanyol