सानिया मिर्जा और इवान डॉडिज ने पेस-हिंगिस को सीधे सेटों में हराया (फोटो : AFP)
ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा का दमदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को उनके सामने लिएंडर पेस भी नहीं टिक पाए। सानिया अपने क्रोएशियन जोड़ीदार इवान डॉडिज के साथ मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
क्वॉर्टरफाइनल में टॉप सीड सानिया-डॉडिज की टक्कर लिएंडर पेस और सानिया हिंगिस से हुई। सानिया-डॉडिज ने 7-6 और 6-3 से मैच जीतकर आखिरी चार में जगह बना ली। पिछले साल पेस-हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ-साथ विंबलडन और यूएस ओपन खिताब भी जीता था।
क्वॉर्टरफाइनल में टॉप सीड सानिया-डॉडिज की टक्कर लिएंडर पेस और सानिया हिंगिस से हुई। सानिया-डॉडिज ने 7-6 और 6-3 से मैच जीतकर आखिरी चार में जगह बना ली। पिछले साल पेस-हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ-साथ विंबलडन और यूएस ओपन खिताब भी जीता था।
The defending champs are out! Leander Paes & Martina Hingis fall 7-6(1) 6-3 to top seeds Sania Mirza & Ivan Dodig pic.twitter.com/rgDr4VKlXW
— Australian Open (@AustralianOpen) January 28, 2016 बुधवार को सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने लगातार 35वीं जीत दर्ज करते हुए महिला डबल्स के फाइनल में जगह बनायी थी। महिला डबल्स में भी सानिया-हिंगिस को पहली वरीयता मिली हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, लिएंडर पेस, इवान डॉडिज, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Sania Mirza, Martina Hingis, Leander Paes, Ivan Dodig, Australian Open