भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेकाउ की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई, जिन्होंने ऐसाम उल हक कुरैशी और जूलिया जॉर्जेस को सीधे सेटों में हराया।
छठी वरीयता प्राप्त सानिया और तेकाउ ने ऐसाम और जूलिया की गैर-वरीय जोड़ी को 63 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4 से हराया। अब सानिया और तेकाउ का सामना ऑस्ट्रेलिया की जार्मिला जी और मैथ्यू एबडेन से होगा। गैर-वरीय ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने स्लोवाकिया की कैटरीना स्रेबोत्निक और भारत के रोहन बोपन्ना को 7-5, 6-3 से हराया।
सानिया और तेकाउ को पहले सेट में अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ने के तीन मौके मिले, जिनमें से उन्होंने एक को भुनाया। पहला सेट उन्होंने 28 मिनट में जीत लिया। अगले सेट में सानिया और तेकाउ ने नौवें गेम में अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ी और 35 मिनट में सेट के साथ मैच भी जीत लिया। मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा की जोड़ी एक अन्य क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर से खेलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं