ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में पहली वरीयताप्राप्त भारत की सानिया मिर्ज़ा और ब्राज़ील के ब्रूनो सोआरेज़ की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अपनी ताकत दिखाते हुए बेहद आसानी से ऑस्ट्रेलिया के केसी डेलाक्वा और जॉन पियर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हरा दिया।
सानिया-ब्रूनो की जोड़ी ने पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया था, और दूसरे सेट में भी कोई टक्कर मिलती महसूस नहीं हुई। सानिया-ब्रूनो ने दूसरे सेट में भी इसी स्कोरलाइन से कामयाबी हासिल की और सिर्फ 50 मिनट के भीतर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्ज़ा, सानिया मिर्जा, ब्रूनो सोआरेज़, केसी डेलाक्वा, जॉन पियर्स, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Sania Mirza, Bruno Soares, Australian Open, Casey Dellacqua, John Peers