रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की जोड़ीदार तीमिया बाबोस
- अबिगेल स्पियर्स-जुआन सेबेस्टियन कबाल को हराया
- एक घंटे 15 मिनट तक चला मैच
- बोपन्ना और बाबोस 6-4, 7-6 (7-5) से जीते
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत की उम्मीद को कायम रखते हुए टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार हंगरी की तीमिया बाबोस के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने बुधवार को मिक्स्ड डबल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमरीका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी को मात दी.
यह भी पढ़ें : AUSTRALIAN OPEN: दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग ने सेमीफाइनल में पहुंच रच डाया 'यह इतिहास'
VIDEO : पिछले साल अपना 18वां ग्रैंडस्लैम फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही जीता था.
बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी को जीत हासिल करने में अधिक समय नहीं लगा. उन्होंने अबिगेल-जुआन की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने बुधवार को मिक्स्ड डबल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमरीका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी को मात दी.
#AusOpen : Rohan Bopanna-Timea Babos win in straight sets 6-4, 7-6 to reach semis of @AustralianOpen mixed doubles. pic.twitter.com/ZjpKuMcAAM
— Zevenworld (@zevenw0rld) January 24, 2018
यह भी पढ़ें : AUSTRALIAN OPEN: दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग ने सेमीफाइनल में पहुंच रच डाया 'यह इतिहास'
VIDEO : पिछले साल अपना 18वां ग्रैंडस्लैम फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही जीता था.
बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी को जीत हासिल करने में अधिक समय नहीं लगा. उन्होंने अबिगेल-जुआन की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं