विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

ऑस्ट्रेलियन ओपन : बड़ी बहन का स्कोर बना सेरेना की जीत की प्रेरणा

ऑस्ट्रेलियन ओपन : बड़ी बहन का स्कोर बना सेरेना की जीत की प्रेरणा

सेरेना विलियम्स ने रॉड लेवर एरीना में तीसरे राउंड का मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में जगह बना ली है।

इसमें कोई हैरत की बात नहीं है। बड़ी बात ये है कि यूक्रेन की 20 साल की एलेना स्वितोलिना से पहला सेट हारने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की। पहला सेट 4-6 से हारने के बाद सेरेना ने दूसरा सेट 6-2 और तीसरा सेट 6-0 से अपना नाम कर लिया।

इत्तिफाकन जिस वक्त सेरेना अपने तीसरे राउंड के सिंगल्स मैच में जूझती नजर आ रही थीं, उसी वक्त बड़ी बहन वीनस विलियम्स मारग्रेट कोर्ट एरीना पर इटली की कैमिला गियोर्गि के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबला खेल रही थीं। मैच के दौरान वीनस का स्कोर आखिरी सेट में 4-1 पर पहुंचा, तो सेरेना का हौसला भी बढ़ गया।

सेरेना ने मैच के बाद बताया कि उन्हें लगा कि जब वीनस जीत सकती हैं, तो वह क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि दोनों बहनें एक-दूसरे से प्रेरणा लेती रहती हैं।

18 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स के नाम पांच ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब हैं, जबकि बड़ी बहन वीनस विलियम्स के नाम सिंग्लस में सात ग्रैंड स्लैम खिताब हैं, लेकिन वह अबतक कोई ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब नहीं जीत पाई हैं।

इस बार भी अगर दोनों बहनों की जीत का सफर जारी रहता है, तो सेरेना की मुलाकात वीनस से सेमीफाइनल में हो सकती है। जहां दो में से एक को ही खिताबी मैच का मौका मिल पाएगा। वहां दोनों को एक-दूसरे से प्रेरणा से ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स, एलेना स्वितोलिना, ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, Serena Williams, Elina Svitolina, Venus Williams, Australian Open Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com