साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में छठा दिन भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा, हालांकि दिग्गज खिलाड़ी महेश भूपति को जरूर पुरुष युगल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। भूपति का संभवत: ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल स्पर्धा का यह आखिरी मैच था।
लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने युगल स्पर्धा में अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। जूनियर वर्ग में हालांकि भारत को जरूर कुछ निराशा हाथ लगी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर वर्ग में सुमित नगल, स्नेहादेवी रेड्डी और सिमरन कौर सेठी पहले दौर के मुकाबले में ही हार गईं।
सीनियर वर्ग में हालांकि सिर्फ भूपति ही हारे। भूपति अपने अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम के साथ दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के एलेक्जांद्र पेया और ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस के हाथों सीधे सेटों में 4-6, 6-7 (7) से हार गए।
भूपति ने बीते वर्ष के आखिर में इस वर्ष कुछ चुनिंदा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी। यह वर्ष भूपति के लिए टेनिस कोर्ट पर सक्रियता का आखिरी वर्ष है।
भूपति ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल स्पर्धा में भी रूस की अपनी जोड़ीदार एलेना वेस्निना के साथ खेलेंगे। भूपति-वेस्निना की जोड़ी को आठवीं वरीयता दी गई है।
इस बीच लिएंडर पेस ने अपने चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपाने के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर के मैच में इटली के ब्रासियाली और उक्रेन के एलेक्जांद्र डोल्गोपोलोव की जोड़ी को आसानी से सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दे दी।
पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में एक अन्य भारतीय युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस से भिड़ेंगे।
भांबरी-वीनस की जोड़ी ने दूसरे दौर में शुक्रवार को 10वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड्स के जीसन जूलीयन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हरा दिया था।
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पाक्सितानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने भी शनिवार को पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया।
बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी ने कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचिंस की ब्रिटिश जोड़ी को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया।
भारतीय-पाक जोड़ी का अगले दौर में 12वीं वरीयता प्राप्त फिलीपींस के ट्रीट ह्यू और इंग्लैंड के डॉमिनिक इंग्लोट की जोड़ी से मुकाबला होगा।
हैदराबादी सानिया मिर्जा ने महिला युगल वर्ग में अपनी जिम्बाब्वे की जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू और चेक गणराज्य की क्लारा जाकोपालोवा की गैर वरीय जोड़ी को 7-5, 6-1 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
सानिया और बोपन्ना ने मिश्रित युगल स्पर्धा के अपने-अपने मुकाबले भी जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं